Begin typing your search above and press return to search.

अविनाश चितवन हाउसिंग प्रोजेक्ट हुआ लांच, एमडी आनंद सिंघानिया बोले…पौल्यूशन फ्री चितवन में लोगों को मिलेगा सोशल कम्युनिटी का माहौल, सेंट्रल इंडिया का लैंडमार्क प्रोजेक्ट होगा अविनाश चितवन

अविनाश चितवन हाउसिंग प्रोजेक्ट हुआ लांच, एमडी आनंद सिंघानिया बोले…पौल्यूशन फ्री चितवन में लोगों को मिलेगा सोशल कम्युनिटी का माहौल, सेंट्रल इंडिया का लैंडमार्क प्रोजेक्ट होगा अविनाश चितवन
X
By NPG News

रायपुर 23 अक्टूबर 2020। छत्तीगढ़ की सबसे विश्वसनीय रियल एस्टेट कंपनी अविनाश चितवन का भव्य शुभरांभ किया है। इस संबंध में अविनाश गु्रप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया एवं डायरेक्टर मुकेश सिंघानिया ने बताया कि कचना रायपुर में इस रेसिडेंसियल प्रोजेक्ट को लाना अविनाश ग्रुप के लिए महत्वपूर्ण निर्णय था क्योंकि कचना शहर का पोल्युशन फ्री एक ऐसा प्रोजेक्ट पेश करे जहां हम प्रकृति के और करीब आये तथा परिवार को एक अच्छा सोशल कम्युनिटी का माहौल मिल सकें।

अविनाश चितवन एक ऐसा लैंडमार्क प्रोजेक्ट है जो कि पूरे सेंट्र्ल इंडिया के लिए यहां एक ऐतिहासिक प्रोजेक्ट और अविनाश ग्रुप के लिए यहां एक फलैगशिप प्रोजेक्ट साबित होगा। अभिनाश चितवन प्रकृति की बीच बसी टाउनशिप है, जिसमें वास्तु कम्प्लयेन्ट रेसिडेशियल प्लाॅट्स, विला व विला अपार्टमेंट, ग्राउंड फलोर के साथ 10 मंजिला रेसिडेंसियल प्राॅजेक्ट है, जिसकी प्लानिंग ऐसी की गयी जिससे आप एक संस्कृति व प्राकृति का अनुभव करेगें। अविनाश चितवन में

3 व 4 बी एच के अपार्टमेंट्स व पेंट हाउस एवं 4 बीएचके विला की श्रृंखला होगी। जिसमें आप शहर के मध्य रहते हुये भी संस्कृति व प्रकृति की गोद में रहने का अनुभव व अपना बचपना महसूस कर सकेंगे। आज की बीजी लाइफ में हम और हमारे बच्चे कंप्यूटर व् टेक्नोलाॅजी में इतना बीजी हो गए एवं प्रकृति संस्कृति एवं उत्सव के उल्लास से दूर होते जा रहे है। हमने एक उत्सव बाग पेशकश की है। जहां सारी कम्यूनिटी साथ मिलकर त्यौहार का उत्सव पुराने समय की तरह साथ में मिलकर मना सके इस प्रोजेक्ट में एक ऐसा मंदिर स्थल में बनाया गया है, जो वास्तु अनुरूप स्थित है। हम अपनी संस्कृति संस्कारों एवं पूजा अर्चना को विधी विधान पूर्वक करने की ओर प्रेरित हो। इस प्रोजेक्ट में हमने एक ऐसे रिफ्लेक्सोलॉजी पार्क की परिकल्पना की है जिसके द्वारा एक्यूप्रेशर की गुणवत्ता एवं प्रकृति से वापस जुड़कर अपनी मिट्टी का एहसास करा सके।

अविनाश चितवन में हम ने हर वो सुविधा देने की कोशिश की। जहां हमें प्रकृति एवं बचपन से जुडे रहने की ओर अग्रसित करें। इस प्रोजेक्ट की खासियत अनेक थीम गार्डन जैसे की अमृत विहार, गार्डन आॅॅफ माइंडफुलने, मधुबन, नंदनवन, आनंद मार्ग शिशु विहार, तरंग तराना आदि। इस प्रोजक्ट में एक एक्सक्लुजिव क्लब, क्लब उत्सव हाउस जो एक प्रकृति का सौन्दर्य बनेगा। 2 शानदार स्विमिंग पुल, स्प्लैस पुल, आधुनिक जिम, जाकुजी, बिस्ट्र्ौ कैफेटेरिया, योगा हाल, मेडिटेशन रूम बैंकवेट हाॅल, इंडोर गेम्स, गेस्ट रूम, खेल मैदान, रेस्टोरेंट, भव्य मंदिर, फेस्टीवल ग्राउंड, गार्डन, किड्स प्ले एरिया, भव्य प्रवेश द्वार 24 घंटे सिक्योरिटी, गेस्ट रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

अविनाश ग्रुप ने अपने 24 वर्षो में अनेक प्रीमियम रेसिडेंसिअल एवं अफोर्डेबल प्रोजेक्ट्स, रेजिडेंसियल प्लाॅटिंग प्रोजेक्ट से लेकर शाॅपिंग माॅल व मल्टीप्लेक्स एवं क्लब के निर्माण के द्वारा छत्तीगढ़ में अपनी पहचान बनाई है। अविनाश ग्रुप के द्वारा छत्तीसगढ़ में बेमिसाल 52 परियोजना की पेशकश की गयी है। 38 अवासीय, 10 कमार्शियल, 4 शाॅपिंग माॅल व मल्टीप्लेक्स एवं क्लब की उत्कृष्ट एवं बेमिसाल अभिन्यास निर्माण शैली से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर तक में छत्तीसगढ़ में अपनी अलग ही पहचान बनाई है।

Next Story