Begin typing your search above and press return to search.

Xiaomi 14 Civi Panda Design: 29 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च होगा Xiaomi 14 Civi का पांडा डिजाइन वाला लिमिटेड एडिशन! जानें इसके फीचर्स...

Xiaomi 14 Civi Limited Edition Panda Design: Xiaomi 14 Civi का पांडा डिजाइन वाला खास वर्जन 29 जुलाई 2024 को भारत में आ रहा है। इसमें नया लुक, दमदार प्रोसेसर और अच्छी बैटरी होगी। ये फोन खास डिजाइन में पिंक, ब्लैक और ब्लू रंगों में मिलेगा।

Xiaomi 14 Civi Panda Design: 29 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च होगा Xiaomi 14 Civi का पांडा डिजाइन वाला लिमिटेड एडिशन! जानें इसके फीचर्स...
X
By Gopal Rao

Xiaomi 14 Civi Limited Edition: जून में भारत में लॉन्च हुए Xiaomi 14 Civi का लिमिटेड एडिशन जल्द ही देश में आने वाला है। कंपनी ने अनाउंसमेंट की है कि Xiaomi 14 Civi का पांडा डिजाइन वाला खास वर्जन अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा।

Xiaomi 14 Civi Limited Edition Panda Design: लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi ने आज (24 जुलाई 2024) इस खास स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख की पुष्टि कर दी है। Xiaomi 14 Civi का पांडा डिजाइन वाला लिमिटेड एडिशन 29 जुलाई को लॉन्च होगा। कंपनी ने बताया है कि ये फोन नए मिरर ग्लास और वेगन लेदर डिज़ाइन में आएगा और पिंक, मोनोक्रोम और ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा।

इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन में कितनी स्टोरेज होगी, ये अभी साफ नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें टॉप मॉडल वाला 12GB रैम और 512GB स्टोरेज होगा। हालांकि, डिजाइन के अलावा इसके बाकी फीचर्स बिल्कुल Xiaomi 14 Civi जैसे ही होंगे। यानी इसमें भी 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले होगी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजोल्यूशन और 3000 निट्स तक की ब्राइटनेस होगी।

Xiaomi 14 Civi में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर है। फोन में 4700mAh की बैटरी है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

ये फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित HyperOS कस्टम स्किन के साथ आता है। अन्य खास फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, हाई-रेज ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 5.4, NFC और डुअल सिम सपोर्ट शामिल हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story