Begin typing your search above and press return to search.

Bajaj Pulsar N150 Discontinued: Bajaj Pulsar N150 बंद: जानिए क्यों बंद हुई Bajaj की 150cc बाइक और क्या नया मॉडल आएगा?

Why Bajaj Pulsar N150 Discontinued: भारत में बजाज की पल्सर सीरीज को लोग स्पोर्टी बाइक के तौर पर लंबे समय से पसंद कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में बजाज ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से Pulsar N150 मॉडल को हटा दिया है। इस कदम के बाद इस मॉडल के भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Bajaj Pulsar N150 Discontinued: Bajaj Pulsar N150 बंद: जानिए क्यों बंद हुई Bajaj की 150cc बाइक और क्या नया मॉडल आएगा?
X
By Ragib Asim

Bajaj Pulsar N150 Discontinued: भारत में बजाज की पल्सर सीरीज को लोग स्पोर्टी बाइक के तौर पर लंबे समय से पसंद कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में बजाज ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से Pulsar N150 मॉडल को हटा दिया है। इस कदम के बाद इस मॉडल के भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

कंपनी ने Pulsar N150 को Classic Pulsar 150 के स्पोर्टी वर्जन के रूप में पेश किया था। इसे Pulsar N160 जैसा लुक दिया गया था ताकि यह युवाओं को ज्यादा आकर्षित कर सके। लेकिन बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो Bajaj की उम्मीदों पर यह बाइक खरी नहीं उतर पाई।

Pulsar N150 की बिक्री में गिरावट | Sales Drop of Pulsar N150

साल 2025 के मई महीने में बजाज ने 150cc पल्सर सीरीज के कुल 15,937 यूनिट बेचे, जिसमें Classic Pulsar 150 और N150 दोनों शामिल थे। वहीं मई 2024 में इसी सेगमेंट में 29,386 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यानी एक साल में बिक्री करीब आधी रह गई।

दूसरी तरफ Pulsar के 160cc मॉडल्स जैसे N160 और NS160 की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई। मई 2025 में 160cc पल्सर की बिक्री 22,372 यूनिट्स रही जो पिछले साल के मुकाबले 25% ज्यादा है। इससे साफ है कि ग्राहक अब 160cc सेगमेंट की बाइक्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

क्या नया Pulsar N150 वापस आएगा? | Will New Pulsar N150 Come Back?

फिलहाल Bajaj Auto की ओर से Pulsar N150 के प्रोडक्शन को लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि कंपनी ने इसे वेबसाइट से अस्थाई तौर पर हटाया हो। हो सकता है कि आने वाले वक्त में Pulsar N150 को नए अपडेट्स और बेहतर फीचर्स के साथ दोबारा लॉन्च किया जाए।

Pulsar N150 के फीचर्स क्या थे? | Pulsar N150 Features

Pulsar N150 में 149.68cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया था, जो 14.3 bhp की पावर और 13.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता था। इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया था। इसके अलावा इसमें सिंगल-चैनल ABS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 17 इंच के अलॉय व्हील्स जैसे मॉडर्न फीचर्स शामिल थे।

ग्राहकों की पसंद क्यों बदल रही है? | Why Customer Preference Changing

पल्सर सीरीज में 150cc सेगमेंट सालों तक युवाओं के बीच हिट रहा है, लेकिन अब ग्राहक ज्यादा पावरफुल और एडवांस फीचर्स वाली बाइक्स को चुनना पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि Pulsar के 160cc मॉडल्स की मांग बढ़ रही है और 150cc सेगमेंट कमजोर पड़ता जा रहा है।

क्या Bajaj Pulsar N150 को बंद करना सही फैसला है? | Is Discontinuing Pulsar N150 Right Decision?

बाजाज ने फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि Pulsar N150 को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। कंपनी मार्केट ट्रेंड को देखते हुए भविष्य में इस सेगमेंट में कोई नया मॉडल उतार सकती है या N150 को ही नए अवतार में पेश कर सकती है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story