Volkswagen Tayron SUV: फोक्सवैगन की 7-सीटर वाली टेरॉन एसयूवी 2025 में भारत में हो सकती है लॉन्च! जानिए इसके फीचर्स, इंजन और संभावित कीमत
Volkswagen Tayron SUV: फोक्सवैगन अगले साल (2025) भारत में 7 सीट वाली धांसू टेरॉन एसयूवी ला सकती है। ये चीन में दिखाई गई टिग्वान एल प्रो जैसी ही है, लेकिन नाम अलग होगा। टेरॉन स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन वाली होगी। अंदरूनी हिस्सा भी काफी आलीशान होगा। उम्मीद है कि इसमें 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने कीमत और लॉन्च की जानकारी नहीं दी है।
Volkswagen Tayron SUV: जर्मनी की जानी-मानी कार कंपनी फोक्सवैगन अब भारत में धूम मचाने की तैयारी में है। कंपनी अगले साल (2025) में एक धांसू 7 सीटर वाली टेरॉन एसयूवी को भारतीय बाजार में उतार सकती है। हाल ही में चीन में आयोजित बीजिंग मोटर शो में इस गाड़ी को सबसे पहले दिखाया गया था। आइए जानते है इस फोक्सवैगन टेरॉन एसयूवी के फीचर्स, इंजन और संभावित कीमत बारे में पुरे विस्तार से।
फोक्सवैगन टेरॉन: स्टाइलिश लुक वाली दमदार 7 सीटर एसयूवी
दिलचस्प बात ये है कि चीन में इस गाड़ी को टिग्वान एल प्रो नाम दिया गया है, लेकिन भारत और बाकी दुनिया के देशों में इसे टेरॉन के नाम से ही बेचा जाएगा। दिखने में ये काफी हद तक नई फोक्सवैगन टिग्वान से मिलती-जुलती है।
अगर आप स्पोर्टी लुक वाली गाड़ियां पसंद करते हैं तो टेरॉन आपको जरूर पसंद आएगी। इसमें एक जालीदार ग्रिल और चौड़ा एयर इनलेट दिया गया है, जो इसे काफी आकर्षक बनाता है। इसके अलावा इसमें काले रंग के अलॉय व्हील्स, मजबूत बोनट, खास डिजाइन और साथ ही पीछे की तरफ भी एक स्लीक लुक दिया गया है।
फोक्सवैगन टेरॉन: आरामदायक केबिन और ढेर सारे फीचर्स
ये नई टेरॉन एसयूवी टिग्वान कार से थोड़ी बड़ी है। इसकी लंबाई 4,735 मिमी, चौड़ाई 1,859 मिमी और ऊंचाई 1,682 मिमी है। इतना ही नहीं, इसका व्हीलबेस भी काफी ज्यादा है, जो 2,791 मिमी का है। इसका मतलब है कि इसमें अंदर बैठने के लिए काफी जगह मिलेगी।
अब अगर बात करें इसके अंदरूनी हिस्से की, तो आपको यहां भी फोक्सवैगन की दूसरी गाड़ियों जैसा ही शानदार डैशबोर्ड देखने को मिलेगा। इसमें तीन स्क्रीन दी गई हैं, जिनमें एक बड़ी टचस्क्रीन, ड्राइवर के सामने एक डिजटल डिस्प्ले और सामने वाली सीट पर बैठने वाले के लिए एक अलग स्क्रीन शामिल है। गाड़ी चलाते समय जरूरी बटन स्टीयरिंग व्हील पर ही दिए गए हैं, जिससे इसका इंटीरियर काफी साफ-सुथरा दिखता है।
इस गाड़ी के टॉप मॉडल में आपको काफी लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले हैं, जिनमें वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, हवादार सीटें, सनरूफ और भी बहुत कुछ शामिल है।
फोक्सवैगन टेरॉन: इंजन और ट्रांसमिशन
भारत में उम्मीद की जा रही है कि टेरॉन को 2.0 लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाएगा। यह इंजन दो वैरिएंट में आ सकता है - 184 हॉर्सपावर और 217 हॉर्सपावर। इस इंजन के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा। गाड़ी के कुछ मॉडलों में फोर-व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिल सकता है।
अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत और लॉन्चिंग की ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस बारे में जानकारी सामने आ जाएगी।