Begin typing your search above and press return to search.

Vivo Y28s And Y28e Smartphone: Vivo Y28s और Y28e स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, 5G के साथ मिल रही है 5000mAh की दमदार बैटरी, जानें इनकी कीमत और खास फीचर्स...

Vivo Y28s And Y28e Smartphone: विवो ने भारत में दो नए बजट 5G फोन लॉन्च किए हैं - Y28s और Y28e। दोनों में 6.56 इंच की स्क्रीन, 5000mAh बैटरी और धूल-पानी से बचाव है। Y28s में 50MP कैमरा है, वहीं Y28e में 13MP का कैमरा है। Y28s की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि Y28e 10,999 रुपये से मिलता है।

Vivo Y28s And Y28e Smartphone: Vivo Y28s और Y28e स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, 5G के साथ मिल रही है 5000mAh की दमदार बैटरी, जानें इनकी कीमत और खास फीचर्स...
X

Vivo Y28s And Y28e Smartphone

By Gopal Rao

Vivo Y28s And Y28e: वीवो ने भारत में अपने नए बजट 5G स्मार्टफोन Vivo Y28 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इन फोन्स में मेडियाटेक Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB तक की रैम के साथ आता है। साथ ही, इनमें 6.56 इंच की LCD स्क्रीन है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। आइए जानते है वीवो Y28s और Y28e इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारें में विस्तार से।

Vivo Y28s और Y28e की किमत और उपलब्धता

Vivo Y28s की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है, जो कि 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 15,499 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। यह फोन विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल रंगों में उपलब्ध है।

Vivo Y28e की कीमत थोड़ी कम है, इसकी शुरुआत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये से होती है। वहीं, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन ब्रीज़ ग्रीन और विंटेज रेड रंगों में आता है। दोनों ही फोन आज यानी 8 जुलाई 2024 से Flipkart, Vivo India e-Store और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

Vivo Y28s और Y28e के स्पेसिफिकेशन्स

वीवो Y28s और Y28e डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट करते हैं और ये Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर चलते हैं। दोनों फोन में 6.56-इंच की LCD स्क्रीन है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 840 निट्स पीक ब्राइटनेस और TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आती है।

Y28s में HD+ रेजोल्यूशन स्क्रीन है, जबकि Y28e में HD डिस्प्ले दी गई है। ये फोन 6nm ऑक्टा-कोर मेडियाटेक Dimensity 6100 5G प्रोसेसर से लैस हैं, साथ ही Y28s में 8GB तक LPDDR4X रैम मिल सकती है। इस रैम को 16GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो Vivo Y28s में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX852 प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है।

वहीं, Vivo Y28e में 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर वाला कैमरा है और साथ में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। दोनों ही फोन कम रोशनी और ज्यादा रोशनी वाली परिस्थितियों में शूटिंग के लिए सुपर नाइट कैमरा मोड और मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करते हैं।

इन स्मार्टफोन्स में कनेक्टिविटी के लिए 5G, ब्लूटूथ 5.4, GPS, वाई-फाई 802.11 ac, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, मोटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। वीवो Y28s में ऑथेंटिकेशन के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

Vivo Y28s और Vivo Y28e में 5,000mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo चार साल की बैटरी हेल्थ के लिए वादा कर रहा है। ये दोनों फोन्स धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग के साथ आते हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story