Begin typing your search above and press return to search.

Vivo ने भारत में उतारे नए स्मार्टफोन V40 Pro और V40, जानिए कीमत और खूबियाँ...

Vivo V40 Pro And V40 Launched In India: Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन V40 Pro और V40 लॉन्च कर दिए हैं। 50MP सेल्फी कैमरा और 5500mAh बैटरी वाले इन फोनों की कीमत ₹34,999 और ₹49,999 से शुरू होती है। दोनों फोन में दमदार प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले दिया गया है।

Vivo ने भारत में उतारे नए स्मार्टफोन V40 Pro और V40, जानिए कीमत और खूबियाँ...
X
By Gopal Rao

Vivo V40 Pro And V40: Vivo ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन - Vivo V40 Pro और Vivo V40 लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही फोन कंपनी की मशहूर V-सीरीज का हिस्सा हैं और मिड रेंज प्रीमियम सेगमेंट में आते हैं। यह V30 सीरीज के बाद आने वाले फोन हैं और इनकी सबसे बड़ी खासियत 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। आइए जानते है इन दोनों फोन्स के फीचर्स और कीमत के बारें में विस्तार से...

Vivo V40 Pro And V40: कीमत और उपलब्धता

Vivo V40 Pro दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है। यह फोन ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर में मिलेगा और इसकी बिक्री 13 अगस्त 2024 से शुरू होगी।

वहीं, Vivo V40 तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। यह फोन ब्लू, लोटस पर्पल और टाइटेनियम ग्रे कलर में उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री 19 अगस्त 2024 से शुरू होगी।

Vivo V40 Pro And V40: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

जहां तक परफॉर्मेंस की बात है, प्रो वेरिएंट में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। दोनों ही फोन में 5500mAh की दमदार बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे के लिए Vivo ने Zeiss ब्रांड के साथ साझेदारी की है, जिससे उम्मीद है कि तस्वीरों की क्वालिटी बेहतरीन होगी।

Vivo V40 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल का ही टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं, Vivo V40 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस और 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मौजूद है। दोनों ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

दोनों ही स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर चलते हैं। इनमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 4500 निट्स है जो इसे धूप में भी इस्तेमाल करने लायक बनाता है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story