Begin typing your search above and press return to search.

UV हाइपरसेंस रडार टेक्नोलॉजी के साथ आई Ultraviolette X47 Crossover इलेक्ट्रिक बाइक, जानें इसके फीचर्स और कीमत

Ultraviolette X47 Crossover Launched: अल्ट्रावॉयलेट ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक X47 क्रॉसओवर लॉन्च कर दी है। यह बाइक एडवांस रडार टेक्नोलॉजी, जबरदस्त परफॉरमेंस और 323 किलोमीटर तक की शानदार रेंज के साथ आती है। जानिए इस दमदार और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक की सभी खास बातें और नए फीचर्स।

Ultraviolette X47 Crossover Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Ultraviolette X47 Crossover Launched in India News Hindi: Ultraviolette ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक बाइक X47 Crossover को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक सिर्फ एक सामान्य इलेक्ट्रिक बाइक नहीं, बल्कि एडवेंचर टूरिंग और स्ट्रीट नेकेड डिजाइन का एक शानदार मिश्रण है। कंपनी ने इसे एडवांस टेक्नोलॉजी, जबरदस्त परफॉरमेंस और आकर्षक कीमत के साथ पेश किया है। आइए जानते हैं इस नई इलेक्ट्रिक बाइक की हर छोटी-बड़ी डिटेल।

दमदार परफॉरमेंस और बैटरी

Ultraviolette X47 Crossover परफॉरमेंस के मामले में किसी पेट्रोल बाइक से कम नहीं है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 40bhp की पावर और 100Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस पावर के दम पर यह बाइक मात्र 2.7 सेकंड में 0 से 60 kmph और 8.1 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 145 kmph है।

कंपनी ने इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उतारा है - 7.1kWh और 10.3kWh। छोटा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 211 किलोमीटर की IDC रेंज देता है, जबकि बड़ा बैटरी पैक 323 किलोमीटर तक की शानदार रेंज ऑफर करता है।

शानदार डिजाइन और फीचर्स

X47 का डिजाइन इसे भीड़ से अलग बनाता है। यह F77 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, लेकिन इसका चेसिस और सब-फ्रेम बिल्कुल नया है। इसमें आगे की तरफ एक बीक-स्टाइल फेंडर, मस्कुलर टैंक और एक आकर्षक टेल सेक्शन दिया गया है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन में यानि लेजर रेड, एयरस्ट्राइक व्हाइट और शैडो ब्लैक में उपलब्ध है।

इसके अलावा, एक स्पेशल 'डेजर्ट विंग' वेरिएंट भी है, जिसमें लगेज रैक और पैनियर्स जैसे टूरिंग एक्सेसरीज स्टैंडर्ड मिलते हैं। फीचर्स के तौर पर इसमें कलर TFT डिस्प्ले, 3-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और स्विचेबल डुअल-चैनल ABS दिया गया है।

UV हाइपरसेंस रडार टेक्नोलॉजी फीचर

इस बाइक का सबसे बड़ा हाईलाइट इसका UV Hypersense रडार टेक्नोलॉजी है। यह फीचर इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिला है। इसकी मदद से राइडर को ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट, ओवरटेक अलर्ट और रियर कोलिजन वार्निंग जैसी सेफ्टी मिलती है।

इसके अलावा, बाइक में डुअल इंटीग्रेटेड कैमरे भी लगे हैं जो डैश-कैम की तरह काम करते हैं। राइडर चाहें तो ऑप्शनल डुअल डिस्प्ले सेटअप भी लगवा सकते हैं, जिसमें दोनों कैमरों की रियल-टाइम फीड दिखती है।

कीमत, बुकिंग और डिलीवरी

Ultraviolette X47 Crossover की एक्स-शोरूम कीमत 2.74 लाख रुपये (बेंगलुरु) रखी गई है। हालांकि, कंपनी पहले 1,000 ग्राहकों को एक स्पेशल डिस्काउंट दे रही है, जिसके तहत वे इसे मात्र 2.49 लाख रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर खरीद सकते हैं। इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी के अनुसार, इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2025 से शुरू की जाएगी।

किससे होगा मुकाबला?

अपने यूनिक क्रॉसओवर डिजाइन और एडवांस रडार टेक्नोलॉजी के साथ, Ultraviolette X47 का सीधा मुकाबला किसी भी मौजूदा इलेक्ट्रिक बाइक से नहीं है। हालांकि, परफॉरमेंस के मामले में यह Tork Kratos R जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स, Royal Enfield Himalayan 450 और KTM 390 Adventure जैसी पेट्रोल एडवेंचर बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी।

Next Story