Begin typing your search above and press return to search.

Upcoming Cars Aug 2024: अगस्त 2024 में लॉन्च होंगी भारत में ये शानदार कारें, जानें कौन सी कार छीन लेगी आपका दिल?...

Upcoming Cars in India August 2024: अगस्त 2024 में कई नई कारें आ रही हैं। महिंद्रा थार का नया मॉडल, निसान की एक्स-ट्रेल, टाटा की कर्व (पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों), सिट्रोएन की बेसाल्ट कूपे, मर्सिडीज की दो नई लग्ज़री कारें और लैंबोर्गिनी की उरुस हाइब्रिड भारत आएंगी।

Upcoming Cars Aug 2024: अगस्त 2024 में लॉन्च होंगी भारत में ये शानदार कारें, जानें कौन सी कार छीन लेगी आपका दिल?...
X

Upcoming Cars

By Gopal Rao

Upcoming Cars In IND Aug 2024: अगस्त 2024 का महीना भारतीय ऑटो बाजार के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। इस महीने कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। इनमें आम लोगों के लिए और शानदार गाड़ियां दोनों शामिल हैं। कम से कम 7 नई गाड़ियां अगले महीने लॉन्च होंगी। आइए एक नजर डालते हैं इन नई गाड़ियों पर...

महिंद्रा थार रॉक्स

देश की आजादी के जश्न के दिन यानी 15 अगस्त को महिंद्रा अपनी नई थार रॉक्स लॉन्च करने वाली है। ये थार का पांच दरवाज़ों वाला वर्जन होगा जिसमें पहले से ज़्यादा जगह होगी। इसमें कई नए फीचर्स जैसे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 360 डिग्री कैमरा, बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा।

इस कार में तीन इंजन विकल्प मिलेंगे - 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 2.2 लीटर डीज़ल और एक नया 1.5 लीटर डीज़ल इंजन। इन सभी के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। स्टैंडर्ड मॉडल रियर व्हील ड्राइव होगा, लेकिन इसमें फोर व्हील ड्राइव का विकल्प भी होगा।

निसान एक्स-ट्रेल

निसान की चौथी जनरेशन की एक्स-ट्रेल भी अगस्त की पहली तारीख से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 40 लाख से 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। ये कार जीप मेरिडियन, स्कोडा कोडियाक, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर को टक्कर देगी। शुरुआत में कंपनी सिर्फ 150 यूनिट्स ही बेचेगी।

सिट्रोएन बेसाल्ट कूपे एसयूवी

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन अपनी नई बेसाल्ट कूपे एसयूवी को 2 अगस्त को लॉन्च करेगी। ये कार CMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों तरह के गियरबॉक्स मिलेंगे। कार की पावर 109 बीएचपी और टॉर्क 205 एनएम है।

टाटा कर्व

टाटा मोटर्स अगस्त में अपनी नई कार कर्व को इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों वर्जन में लॉन्च करेगी। इलेक्ट्रिक वर्जन का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति सुजुकी ईवीएक्स से होगा, वहीं पेट्रोल वर्जन का कंपटीशन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टॉस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा।

पेट्रोल वर्जन में तीन इंजन विकल्प मिलेंगे - 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5 लीटर डीज़ल और एक नया 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन। इलेक्ट्रिक वर्जन में दो बैटरी पैक का विकल्प होगा - 55kWh और 40.5kWh।

मर्सिडीज-बेंज सीएलई कैब्रियोलेट और एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक कूपे

8 अगस्त को मर्सिडीज-बेंज अपनी दो नई लग्ज़री कारें लॉन्च करेगी - सीएलई कैब्रियोलेट और एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक कूपे। सीएलई कैब्रियोलेट मॉड्यूलर रियर आर्किटेक्चर पर आधारित है और इसे दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा - सीएलई 300 4मैटिक और सीएलई 450 4मैटिक।

वहीं एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक कूपे में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें नौ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। दोनों ही कारें भारत में सीबीयू इम्पोर्टेड मॉडल के तौर पर आएंगी।

लैंबोर्गिनी उरुस एसई हाइब्रिड

सुपर लग्ज़री कार निर्माता कंपनी लैंबोर्गिनी अपनी उरुस एसई हाइब्रिड को 9 अगस्त को लॉन्च करेगी। इस कार में नया डैशबोर्ड, अपडेटेड एसी वेंट्स और 12.3 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन दिया गया है। इसमें 25.9kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 4.0 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। इस कॉम्बिनेशन से कार की कुल पावर 789 बीएचपी और टॉर्क 950 एनएम है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story