TVS Ronin Parakram Unveiled: TVS ने कारगिल विजय दिवस पर सेना को ट्रिब्यूट देने के लिए पेश की रॉनिंन पराक्रम बाइक, जानें इसकी पुरी डिटेल्स...
TVS Ronin Parakram Unveiled: TVS ने कारगिल विजय दिवस पर सेना को सम्मानित करने के लिए रॉनिंन पराक्रम बाइक पेश की है। इसमें नए डिजाइन और विशेष फीचर्स हैं, लेकिन इंजन वही 225.9 सीसी का है। ये बाइक कस्टमाइजेशन दिखाने के लिए बनाई गई है और आम बाजार में नहीं बेची जाएगी।
TVS Ronin Parakram: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी बाइक रॉनिंन का एक खास वर्जन लॉन्च किया है, जिसका नाम रॉनिंन पराक्रम है। ये बाइक 25वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर सेना के जवानों को सम्मान देने के लिए बनाई गई है।
रॉनिंन पराक्रम में कई बदलाव किए गए हैं, जिससे पता चलता है कि रॉनिंन को कितना कस्टमाइज़ किया जा सकता है। ये ऐसा ही है जैसे टीवीएस मोटोसोल 2023 में दिखाई गई कस्टम बाइक्स थीं। हालांकि, ये उम्मीद नहीं की जा रही है कि रॉनिंन पराक्रम को आम बाजार में बेचा जाएगा।
रॉनिंन पराक्रम का नया डिजाइन
नए डिजाइन के साथ, रॉनिंन पराक्रम देखने में आम रॉनिंन से काफी अलग है। इसमें भी गोल हेडलैंप है, लेकिन आगे की तरफ एक मेटैलिक विंडस्क्रीन लगाई गई है। बाइक का रंग ज्यादातर गहरा हरा है, जिसमें सिल्वर रंग के टच दिए गए हैं। बाइक के आगे और टैंक पर भारतीय झंडे के तीन रंगों की पतली-पतली लाइनें भी हैं। साथ ही, बाइक पर सेना के जवानों की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं।
रॉनिंन पराक्रम के खास फीचर्स
रॉनिंन पराक्रम में कई खास फीचर्स हैं, जैसे कि सिर्फ एक सीट, एग्जॉस्ट पर सिल्वर मेटैलिक फिनिश, और टेल सेक्शन पर मेटैलिक कवर। इंडिकेटर गोली के आकार के हैं। हालांकि, बाइक के पहिये वही हैं, लेकिन उनमें अब नॉबी टायर लगे हैं, जो इसे एक दमदार लुक देते हैं।
रॉनिंन पराक्रम के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस
हालांकि बाइक के दिखने में कई बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसके इंजन और दूसरे पार्ट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में 225.9 सीसी का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 7,750 आरपीएम पर 20.12 बीएचपी की पावर और 3,750 आरपीएम पर 19.93 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ पांच स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
रॉनिंन पराक्रम का महत्व
टीवीएस रॉनिंन पराक्रम भारतीय सेना के जवानों को एक खास तोहफा है, जो ये दिखाता है कि रॉनिंन बाइक को कितने तरह से बदला जा सकता है। हालांकि इसे आम बाजार में नहीं बेचा जाएगा, लेकिन ये टीवीएस की क्षमता को दिखाता है कि वो कैसे खास और मायने रखने वाले डिजाइन बना सकती है।