Begin typing your search above and press return to search.

TVS Ronin का नया Agonda एडिशन हुआ लॉन्च, गोवा के बीच से प्रेरित है इसका अनोखा लुक! जानें कीमत और फीचर्स

TVS Ronin Agonda Edition Launched: TVS ने MotoSoul 5.0 इवेंट में नई Ronin Agonda Edition लॉन्च की है। गोवा के अगोंडा बीच से प्रेरित यह लिमिटेड-एडिशन बाइक अपने यूनिक डिजाइन, स्टाइलिश ग्राफिक्स और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ शहर और वीकेंड राइड के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन देती है।

TVS Ronin Agonda Edition Launched News Hindi
X

Image Source: Instagram/@autocar_india

By swapnilkavinkar

TVS Ronin Agonda Edition Launched News Hindi: TVS मोटर कंपनी ने अपने MotoSoul 5.0 इवेंट में नई Ronin Agonda Edition को पेश कर दिया है। गोवा के खूबसूरत 'अगोंडा बीच' से प्रेरित यह स्पेशल एडिशन बाइक एक शानदार लुक और डिजाइन के साथ आती है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1.31 लाख रखी है।

यह लॉन्च TVS की उस नई सीरीज़ की शुरुआत है, जिसमें कस्टम-कल्चर पर आधारित लिमिटेड-एडिशन बाइक्स लाई जाएंगी। अपने यूनिक स्टाइल और कीमत के साथ यह बाइक बाजार में Royal Enfield Hunter 350, Jawa 42 और Bajaj Avenger Cruise 220 जैसी मोटरसाइकिलों को सीधी टक्कर देगी। इसका लिमिटेड-एडिशन होना इसे और भी खास बनाता है।

नया डिजाइन और लुक

इस स्पेशल एडिशन का सबसे बड़ा आकर्षण इसका डिजाइन है। बाइक को व्हाइट कलर बेस पर रेट्रो-स्टाइल वाले फाइव-स्ट्राइप ग्राफिक्स से डेकोरेट किया गया है, जो इसे एक क्लासी और हल्का लुक देते हैं। यह डिजाइन उन राइडर्स को टारगेट करता है जो शहर में रोजाना इस्तेमाल के साथ-साथ वीकेंड पर भी एक स्टाइलिश बाइक चलाना चाहते हैं। इसके अलावा, अलॉय व्हील्स पर नए कलर-कोडेड रिम स्टिकर्स भी दिए गए हैं, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं

TVS ने Ronin Agonda Edition के लुक में तो बदलाव किए हैं, लेकिन इसके इंजन और परफॉर्मेंस में कोई छेड़छाड़ नहीं की है। इसमें वही 225.9 cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.1 hp की पावर और 19.93 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। परफॉर्मेंस में कोई बदलाव न होने से मौजूदा ओनर्स को भी राहत मिलेगी।

फीचर्स और कनेक्टिविटी

फीचर्स के मामले में भी यह बाइक निराश नहीं करती। इसमें एक स्टाइलिश एसिमेट्रिक स्पीडोमीटर, एडजस्टेबल लीवर और स्लिपर क्लच जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं। बाइक में TVS का SmartXonnect सिस्टम भी दिया गया है, जिससे राइडर ब्लूटूथ के जरिए अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं और कॉल/SMS अलर्ट्स जैसे नोटिफिकेशन सीधे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर देख सकते हैं।

Next Story