Begin typing your search above and press return to search.

TVS NTorq 125 Black Edition का टीज़र हुआ रिलीज़ साथ ही प्री-बुकिंग्स भी हुई शुरू, जानें पुरी डिटेल्स...

TVS NTorq 125 Black Edition Teaser Released: TVS ने अपने नए NTorq 125 ब्लैक एडिशन का टीज़र रिलीज़ किया और प्री-बुकिंग्स शुरू कर दी हैं। यह स्कूटर स्टाइलिश ऑल-ब्लैक लुक और LED हेडलाइट के साथ आएगा।

TVS NTorq 125 Black Edition का टीज़र हुआ रिलीज़ साथ ही प्री-बुकिंग्स भी हुई शुरू, जानें पुरी डिटेल्स...
X
By Gopal Rao

TVS NTorq 125 Black Edition: TVS मोटर कंपनी ने अपने नए NTorq 125 Black एडिशन का टीज़र सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया है। इस नए स्पेशल एडिशन स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग्स भी शुरू हो गई हैं। यह स्कूटर एक स्टाइलिश ऑल-ब्लैक कलर स्कीम के साथ आएगा। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी और अपाचे आरटीआर 160 2वी ब्लैक एडिशन की तरह, NTorq 125 Black एडिशन भी स्लीक और अट्रेक्टिव दिखेगा।

NTorq 125 Black Edition में क्या होगा खास?

नई NTorq 125 Black एडिशन का डिजाइन पूरी तरह से ब्लैक होगा, जिसमें मडगार्ड्स, एप्रन, और साइड पैनल्स भी ब्लैक कलर में होंगे। स्कूटर का डिजाइन पहले जैसा ही रहेगा और इसमें LED हेडलाइट जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। यह स्कूटर उन्हीं वेरिएंट्स के साथ आएगी जो पहले से उपलब्ध हैं, बिना किसी बड़े डिजाइन बदलाव के।

मैकेनिक्स भी वही रहने की उम्मीद है। इस स्कूटर में 124.8 cc का सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, थ्री-वाल्व इंजन होगा जो 9.25 bhp और 10.5 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। यह इंजन CVT यूनिट के साथ पेयर्ड है।

इसके अलावा, एनट्रोक रेस XP भी है जो 10.06 bhp और 10.8 Nm का टॉर्क देता है। रेस XP मॉडल 0-60 kmph सिर्फ 8.3 सेकंड्स में पहुंच जाता है और इसका टॉप स्पीड 98 kmph है।

NTorq 125 की कीमत क्या है?

TVS NTorq 125 की स्टार्टिंग प्राइस ₹89,641 है रेस एडिशन के लिए। XT वेरिएंट, जिसमें डुअल स्क्रीन और कनेक्टिविटी फीचर्स हैं, इसकी की कीमत ₹1.06 लाख है। NTorq XP का प्राइस ₹97,491 है। ये सभी प्राइस एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं। नए ब्लैक एडिशन की कीमत भी थोड़ी ज्यादा हो सकती है जो कि एक्सिस्टिंग मॉडल्स से कुछ हदतक ज्यादा होने का अनुमान किया जा रहा है।

NTorq 125 की प्रतियोगिता

NTorq 125 का मुकाबला अप्रिलिया SR125, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट EX, होंडा ग्राज़िया और अन्य स्कूटर्स से है। नए ब्लैक एडिशन के आने से मार्केट में एक नया एक्साइटमेंट आएगा और स्कूटर प्रेमियों को एक स्टाइलिश ऑप्शन मिलेगा।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story