Begin typing your search above and press return to search.

TVS iQube: टीवीएस का बड़ा धमाका! लॉन्च हुआ भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, TVS iQube 09: किफायती रेंज और शानदार माइलेज

TVS iQube: टीवीएस ने किफायती से लेकर हाई-टेक स्कूटर तक लॉन्च किए। सबसे सस्ता स्कूटर iQube 09 मात्र ₹97,307 (एक्स-शोरूम) में 75km चलता है। iQube S थोड़ी ज्यादा रेंज (100km) और फीचर्स के साथ आता है, इसकी कीमत ₹1,19,628 (एक्स-शोरूम) है। ज्यादा रेंज (100km या 150km) और हाई-टेक फीचर्स वाले iQube ST वेरिएंट भी हैं।

TVS iQube
X

TVS iQube

By SANTOSH

TVS iQube New Variants Launched India: इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में एक धमाकेदार एंट्री करते हुए, टीवीएस ने अपने लोकप्रिय स्कूटर आईक्यूब के नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। अब आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से किफायती रेंज वाले स्कूटर से लेकर लेटेस्ट फीचर्स से लैस स्कूटर तक चुन सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन धांसू स्कूटर्स के बारे में:

TVS iQube 09: आम आदमी की पसंद

अगर आप शहर में चलने के लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं, तो आपके लिए टीवीएस का नया iQube 09 बेस्ट ऑप्शन है। मात्र ₹97,307 रुपये की शानदार कीमत (एक्स-शोरूम) पर मिलने वाला ये स्कूटर, भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसपर आपको सरकारी सब्सिडी के ₹20,000 रुपये का फायदा भी मिल सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर आपको 75 किलोमीटर तक चला सकता है और इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है।

TVS iQube S: ज्यादा रेंज और फीचर्स का फ्यूजन

थोड़ी ज्यादा रेंज और कुछ फीचर्स चाहते हैं? तो iQube S आपके लिए बेहतर विकल्प है। ये स्कूटर ₹1,19,628 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आता है और इस पर आपको ₹27,000 रुपये की सब्सिडी भी मिलती है। 3.4kWh की बैटरी से लैस ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चल सकता है, इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ ही, इसमें आपको 5-इंच का डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग की सुविधा, कई राइडिंग मोड्स, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

TVS iQube ST: हाई-टेक फीचर्स से लैस दमदार स्कूटर

टीवीएस ने iQube ST के दो शानदार वेरिएंट पेश किए हैं। ये वेरिएंट ज्यादा रेंज और लेटेस्ट तकनीक के दीवाने लोगों को जरूर पसंद आएंगे। आप अपनी जरूरत के हिसाब से 3.4kWh या 5.1kWh बैटरी वाला वेरिएंट चुन सकते हैं। 3.4kWh वाला ST 3.4 स्कूटर एक बार चार्ज में 100 किलोमीटर चल सकता है, वहीं 5.1kWh वाला ST 5.1 स्कूटर 150 किलोमीटर तक चलने का दावा करता है। इसकी टॉप स्पीड भी 82 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ST वेरिएंट्स में आपको 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी हाई-टेक सुविधाओं से लैस है। ST 3.4 की कीमत ₹1,38,555 रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं ST 5.1 की कीमत ₹1,85,373 रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, आपको ST 5.1 पर कोई सरकारी सब्सिडी नहीं मिलेगी।

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story