Begin typing your search above and press return to search.

TVS Apache RTX 300 का नया 'Black-Gold' एनिवर्सरी एडिशन हुआ पेश, जानें क्या है खास और कितनी होगी कीमत

Apache RTX 300 20th Anniversary Edition Unveiled: TVS ने अपनी Apache सीरीज के 20 साल पूरे होने पर नया Apache RTX 300 ‘ब्लैक-गोल्ड’ एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है। इसमें प्रीमियम ब्लैक-गोल्ड डिजाइन, एडवांस फीचर्स और दमदार 299cc इंजन मिलता है। यह लिमिटेड एडिशन होगा और इसकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ी अधिक रहने की उम्मीद है।

Apache RTX 300 20th Anniversary Edition Unveiled News Hindi
X

Image Source: Instagram/@carandbike

By swapnilkavinkar

Apache RTX 300 20th Anniversary Edition Unveiled News Hindi: TVS मोटर कंपनी ने अपनी अपाचे सीरीज के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए Apache RTX 300 का नया 20th एनिवर्सरी एडिशन पेश कर दिया है। MotoSoul 2025 इवेंट में शोकेस की गई इस बाइक का मुख्य आकर्षण इसका एक्सक्लूसिव 'Black-Gold' कलर स्कीम है। कंपनी ने बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसका प्रीमियम लुक इसे दूसरों से अलग बनाता है।

आकर्षक डिज़ाइन और स्टाइल

इस स्पेशल एडिशन की सबसे बड़ी खासियत इसका ब्लैक-गोल्ड डुअल-टोन फिनिश है। बाइक को ग्लॉस ब्लैक कलर में तैयार किया गया है, जिस पर शैम्पेन गोल्ड ग्राफिक्स दिए गए हैं। ये ग्राफिक्स फ्यूल टैंक, फेयरिंग और साइड पैनल्स पर देखे जा सकते हैं, जो बाइक के शार्प डिज़ाइन को और उभारते हैं। स्पोर्टी फील को बढ़ाने के लिए कुछ जगहों पर रेड हाइलाइट्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा, अलॉय व्हील्स को भी गोल्ड और ब्लैक फिनिश दिया गया है, जो इसे एक बेहद प्रीमियम लुक देता है।

इंजन और परफॉर्मेंस

मैकेनिकल तौर पर बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 299.1 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है, जो 36 PS की पावर और 28.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और स्लिपर क्लच जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह सेटअप हर तरह की राइडिंग कंडीशन के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।

फीचर्स और सेफ्टी

फीचर्स के मामले में भी यह स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच का TFT डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, और राइड टेलीमेट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल ABS (स्विचेबल रियर), ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और चार राइडिंग मोड्स (अर्बन, रैन, टूर, रैली) दिए गए हैं।

संभावित कीमत और मुकाबला

TVS ने अभी तक इस स्पेशल एडिशन की आधिकारिक कीमत का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद है कि यह स्टैंडर्ड मॉडल (कीमत ₹1.99 लाख, एक्स-शोरूम) से थोड़ी महंगी होगी। यह एक लिमिटेड-एडिशन मॉडल है, इसलिए यह केवल कुछ ही यूनिट्स में उपलब्ध होगा। बाजार में इसका सीधा मुकाबला KTM 250 Adventure, Suzuki V-Strom SX और Yezdi Adventure से है। अपने दमदार फीचर्स और नए आकर्षक लुक के साथ यह बाइक एडवेंचर सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करेगी।

Next Story