Begin typing your search above and press return to search.

Truke BTG Flex: गेमिंग का मज़ा होगा दोगुना, 1099 रुपये में लॉन्च हुए 60 घंटे की बैटरी लाइफ वाले ईयरफोन्स...

Truke BTG Flex Launched In India: Truke ने गेमिंग के दीवानों के लिए नया TWS ईयरफोन BTG Flex भारत में लॉन्च किया है। ₹1099 की कीमत वाला यह ईयरफोन 60 घंटे की बैटरी लाइफ, 40ms लो लेटेंसी और शानदार साउंड क्वालिटी के साथ आता है।

Truke BTG Flex: गेमिंग का मज़ा होगा दोगुना, 1099 रुपये में लॉन्च हुए 60 घंटे की बैटरी लाइफ वाले ईयरफोन्स...
X
By Gopal Rao

Truke BTG Flex Earphones: भारतीय बाजार में ऑडियो डिवाइस निर्माता कंपनी Truke ने अपनी लोकप्रिय BTG (बॉर्न-टू-गेम) सीरीज का विस्तार करते हुए एक नया TWS ईयरफोन, Truke BTG Flex लॉन्च किया है। यह ईयरफोन खासतौर पर गेमिंग के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसमें कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते लॉन्च हुए इस Truke BTG Flex ईयरफोन्स के बारें में विस्तार से...

Truke BTG Flex ईयरफोन की कीमत और उपलब्धता

Truke BTG Flex की कीमत 1,099 रुपये रखी गई है और यह 23 अगस्त 2024 से Amazon, Flipkart और Truke.in पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह ईयरफोन सनसेट ब्लैक, अल्पाइन ग्रीन और सनसेट ऑरेंज जैसे तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा।

Truke BTG Flex ईयरफोन के फीचर्स और स्पेक्स

Truke BTG Flex की सबसे बड़ी खासियत इसकी 60 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ है। इसके साथ ही इसमें 40ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी सपोर्ट भी दिया गया है जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाता है।

साउंड क्वालिटी के मामले में भी Truke BTG Flex कोई कसर नहीं छोड़ता। इसमें HiFi DSP साउंड फीचर और तीन अलग-अलग ऑडियो मोड दिए गए हैं जो सुनने के शानदार अनुभव प्रोवाइड करते हैं। इसके अलावा, इसमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलता है जिसकी मदद से आप एक साथ दो डिवाइसों को कनेक्ट कर सकते हैं।

डिजाइन के मामले में भी Truke BTG Flex काफी आकर्षक है। ईयरबड्स और चार्जिंग केस पर दी गई RGB लाइटिंग इसे गेमिंग लुक देती है। यह ईयरफोन 13mm स्पीकर और लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.4 टेक्नोलॉजी से लैस है जो बेहतरीन साउंड और कनेक्टिविटी प्रोवाइड करते हैं। इसके अलावा, इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है जिसकी मदद से आप सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 100 मिनट तक का प्लेबैक टाइम पा सकते हैं।

कुल मिलाकर, Truke BTG Flex गेमिंग के शौकीनों के लिए कम बजट में एक बेहतरीन विकल्प है। इसकी लंबी बैटरी लाइफ, अल्ट्रा-लो लेटेंसी, दमदार साउंड क्वालिटी, आकर्षक डिज़ाइन और किफायती कीमत इसे एक बेहतरीन पैकेज बनाते हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story