Triumph Trident 660 का अपडेटेड वर्जन IBW 2025 में हुआ पेश, नए फीचर्स और रंगों के साथ बढ़ी प्रीमियम अपील
Updated Triumph Trident 660 Unveiled: Triumph ने IBW 2025 में अपनी अपडेटेड Trident 660 को पेश किया है। इस नई बाइक में क्विकशिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, Sport मोड, बेहतर शोवा सस्पेंशन और नए आकर्षक रंग दिए गए हैं। दमदार 660cc ट्रिपल-सिलेंडर इंजन के साथ इसकी प्रीमियम अपील और बढ़ गई है।

Image Source: Instagram/@infomoto_au | Edited By: NPG News
Updated Triumph Trident 660 Unveiled News Hindi: इंडिया बाइक वीक (IBW) 2025 के मंच पर Triumph मोटरसाइकिल्स ने अपनी सबसे चहेती रोडस्टर, Trident 660 के अपडेटेड वर्जन को पेश कर दिया है। यह नई बाइक न केवल स्टाइल के मामले में फ्रेश नजर आ रही है, बल्कि इसमें किए गए बदलाव इसे अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन बाइक्स में से एक बनाते हैं। मिडिलवेट स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में कॉम्पिटिशन को देखते हुए ट्रायम्फ ने इस बार फीचर्स की लंबी लिस्ट स्टैंडर्ड तौर पर पेश की है, जो राइडर्स के अनुभव को कई गुना बेहतर बनाने का वादा करती है।
नए टेक फीचर्स: अब राइडिंग होगी और भी आसान
2025 Triumph Trident 660 में सबसे बड़ा बदलाव इसके इलेक्ट्रॉनिक पैकेज में देखने को मिला है। कंपनी ने अब इसमें बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और क्रूज कंट्रोल को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में शामिल किया है। इसके अलावा, अब राइडर्स को इसमें तीन राइडिंग मोड्स यानि Road, Rain और नया Sport मोड देखने को मिलेगा। इस बाइक में लगा नया ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम अब टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ-साथ आपके स्मार्टफोन के म्यूजिक और GoPro कैमरों को सीधे डैशबोर्ड से कंट्रोल करने की सुविधा देता है।
बेहतर हैंडलिंग के लिए शोवा सस्पेंशन अपग्रेड
सड़क पर बाइक को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए ट्रायम्फ ने इसके फ्रंट सस्पेंशन को काफी बेहतर किया है। अब इसमें शोवा बिग पिस्टन (SFF-BP) फोर्क्स दिए गए हैं। इसका फायदा यह है कि अब ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर बाइक चलाते समय आपको कम झटके महसूस होंगे और मोड़ पर बाइक को कंट्रोल करना बहुत आसान हो जाएगा। चाहे आप अकेले सफर कर रहे हों या सामान के साथ, यह नया सेटअप बाइक को पूरी तरह आपके काबू में रखता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि इसका पुराना इंजन ही अपनी कैटेगरी में सबसे बेस्ट माना जाता है। इसमें 660cc का ट्रिपल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 81 PS की पावर और 64 Nm का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही इस इंजन की सबसे बड़ी खासियत इसकी पावर देने की रफ्तार और इसकी शानदार आवाज है।
नए चार वाइब्रेंट कलर्स और भारतीय बाजार में कीमत
लुक को नयापन देने के लिए 2025 मॉडल को चार वाइब्रेंट कलर्स में पेश किया गया है।
▪︎ जेट ब्लैक: ₹8.99 लाख (एक्स-शोरूम)
▪︎ कॉस्मिक येलो, कोबाल्ट ब्लू और डियाब्लो रेड: ₹9.14 लाख (एक्स-शोरूम)
