Begin typing your search above and press return to search.

Triumph की नई Tracker 400 बाइक ने UK में मचाया तहलका! जानें भारत में क्यों नहीं होगी लॉन्च?

Triumph Tracker 400 Unveiled: Triumph ने UK में नई Tracker 400 बाइक लॉन्च की है, जो रेट्रो फ्लैट-ट्रैकर डिजाइन और दमदार 400cc इंजन के साथ आती है। Speed 400 प्लेटफॉर्म पर बनी यह बाइक शानदार लुक और मॉडर्न फीचर्स देती है। जानें भारत में लॉन्च न होने की असली वजह।

Triumph Tracker 400 Unveiled in UK News Hindi
X

Image Source: Instagram/@carandbike

By swapnilkavinkar

Triumph Tracker 400 Unveiled in UK News Hindi: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने अपनी 400cc लाइनअप में एक नया दमदार मॉडल जोड़ दिया है। कंपनी ने UK में नई Triumph Tracker 400 को लॉन्च कर दिया है, जो क्लासिक फ्लैट-ट्रैक बाइक्स से प्रेरित एक रेट्रो-स्टाइल रोडस्टर है। इसका लुक बेहद आकर्षक है और यह Speed 400 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। आइए जानते हैं इस नई Triumph Tracker 400 बाइक की पूरी डिटेल और भारत में न आने की असली वजह।

दमदार इंजन और परफॉरमेंस

Triumph Tracker 400 में वही 398.15cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो Speed 400 में मिलता है। हालांकि, इसकी ट्यूनिंग Thruxton 400 जैसी है, जो इसे थोड़ा ज्यादा स्पोर्टी बनाती है। यह इंजन 9,000rpm पर लगभग 41.5bhp की पावर और 7,500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है।

रेट्रो डिज़ाइन और खास लुक

डिज़ाइन के मामले में, Triumph Tracker 400 का लुक बेहद मिनिमलिस्ट और प्रैक्टिकल है। इसमें एक फ्लैट और लंबी सीट, साथ ही स्लिम फ्यूल टैंक और छोटा पिछला हिस्सा दिया गया है, जो इसे एक प्रॉपर फ्लैट-ट्रैकर स्टांस देता है। इसका राउंड LED हेडलैंप, ट्रैकर-स्टाइल साइड पैनल्स, सीट काउल और कम बॉडीवर्क इसके रेट्रो लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं। यह बाइक उन लोगों को खास तौर पर पसंद आएगी जिन्हें क्लासिक और मॉडर्न का मिक्स पसंद है।

मॉडर्न फीचर्स की नहीं है कमी

इस रेट्रो बाइक में मॉडर्न फीचर्स की कोई कमी नहीं रखी गई है। Tracker 400 में फुल-LED लाइटिंग, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं। बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिन पर नॉबी-स्टाइल टायर्स लगे हैं, जो इसे हल्की-फुल्की ऑफ-रोडिंग के लिए भी सक्षम बनाते हैं। सस्पेंशन के लिए इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और गैस-चार्ज्ड रियर मोनोशॉक दिया गया है।

कीमत और भारत में लॉन्च पर सस्पेंस

Triumph Tracker 400 को UK में GBP 5,745 यानि लगभग ₹6.94 लाख की कीमत पर लॉन्च किया गया है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस बाइक को भारत की ही कंपनी बजाज ऑटो बना रही है, लेकिन इसके बावजूद कंपनी इसे भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजाज भारत के लिए एक नए 350cc इंजन पर काम कर रहा है ताकि 350cc से ऊपर की बाइक्स पर लगने वाले GST नियमों से बचा जा सके। हालांकि हो सकता है कि आने वाले समय में हमें इसी स्टाइल में Tracker 350 देखने को मिले, लेकिन यह तभी संभव होगा जब भारतीय बाजार में इस तरह की खास बाइक्स की अच्छी डिमांड होगी।

Next Story