Begin typing your search above and press return to search.

Toyota Innova Hycross Exclusive Edition भारत में लॉन्च: ₹32.58 लाख कीमत में क्या है खास? जानें प्रीमियम फीचर्स

Toyota Innova Hycross Exclusive Edition Launched in India: टोयोटा ने इनोवा हाइक्रॉस का नया एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹32.58 लाख है। इसमें ब्लैक थीम, नए फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर मिलता है। यह लिमिटेड एडिशन हाइब्रिड इंजन के साथ आता है और शानदार माइलेज देता है।

Toyota Innova Hycross Exclusive Edition भारत में लॉन्च: ₹32.58 लाख कीमत में क्या है खास? जानें प्रीमियम फीचर्स
X
By swapnilkavinkar

Toyota Innova Hycross Exclusive Edition Launched in India: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर MPV टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का एक नया स्पेशल एडिशन उतारा है। इस खास मॉडल का नाम Exclusive Edition रखा गया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹32.58 लाख तय की है। यह एडिशन Innova Hycross के टॉप वेरिएंट ZX(O) पर आधारित है। Toyota इस Exclusive Edition को लिमिटेड समय के लिए ही बेचेगी। यह दो डुअल-टोन रंगों में उपलब्ध है - सुपर व्हाइट और पर्ल व्हाइट। ये रंग गाड़ी को एक अलग लुक देते हैं। आइए जानते हैं इस टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव में क्या नया और खास है।

बाहरी लुक में ब्लैक थीम का जादू

Exclusive Edition को स्टैंडर्ड Innova Hycross से अलग दिखाने के लिए इसके बाहरी डिज़ाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। गाड़ी को ज़्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम फील देने के लिए कई पार्ट्स को ब्लैक-आउट फिनिश दिया गया है। इसमें गाड़ी की छत, सामने की ग्रिल, पीछे का गार्निश और अलॉय व्हील्स, इन सभी का रंग काला है। हुड पर लगा Toyota का लोगो भी ब्लैक फिनिश में आता है। यह ब्लैक थीम गाड़ी के लुक को बेहतर बनाती है।

स्टाइल बढ़ाने वाले खास एलिमेंट्स

बाहर की तरफ कुछ और एलिमेंट्स भी जोड़े गए हैं। गाड़ी के फ्रंट में एक सिल्वर स्किड प्लेट लगाई गई है। ग्रिल पर भी गार्निश का इस्तेमाल हुआ है। साइड प्रोफाइल में व्हील आर्च पर मोल्डिंग और ORVM (साइड मिरर) पर भी गार्निश मिलता है। गाड़ी के पिछले हिस्से में भी स्किड प्लेट और टेलगेट (पीछे का दरवाजा) पर गार्निश दिया गया है। इस एडिशन की पहचान के लिए पीछे एक 'Exclusive' बैज भी लगा है। यह सभी डीटेल्स गाड़ी के लुक को कंप्लीट करते हैं।

अंदर से और भी प्रीमियम और आरामदायक

गाड़ी के अंदर का केबिन भी Exclusive Edition में खास बनाया गया है। इसका इंटीरियर डुअल-टोन थीम में आता है। इसमें डैशबोर्ड (इंस्ट्रूमेंट पैनल), दरवाजों पर लगा फैब्रिक, सीटों का मटेरियल और सेंटर कंसोल लिड, सब कुछ दो रंगों के मेल में है। यह केबिन को ज़्यादा प्रीमियम लुक देता है। Toyota ने इसमें कुछ फीचर्स भी जोड़े हैं, जैसे एयर प्यूरीफायर, पैरों के पास की जगह के लिए लैंप (लेग रूम लैंप) और वायरलेस चार्जर। ये फीचर्स अंदर के अनुभव को बेहतर बनाते हैं।

वही भरोसेमंद हाइब्रिड इंजन और माइलेज

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव में पावर के लिए वही भरोसेमंद 2.0-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन eCVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Toyota का दावा है कि Innova Hycross का हाइब्रिड मॉडल 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। यह इस साइज की गाड़ी के लिए बहुत अच्छा माइलेज माना जाता है।

पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए नया फीचर

Innova Hycross में हाल ही में एक नया सेफ्टी फीचर जोड़ा गया है, जिसे अकूस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS) यानी ध्वनिक वाहन चेतावनी प्रणाली कहते हैं। यह सिस्टम गाड़ी के बहुत धीमी स्पीड पर चलने पर एक हल्की आवाज़ निकालता है। यह आवाज़ पैदल चलने वालों या सड़क पर मौजूद अन्य लोगों को गाड़ी के पास होने की जानकारी देती है। खासकर जब गाड़ी इलेक्ट्रिक मोड में चलती है और शांत होती है, तब यह फीचर सुरक्षा के लिए काफी मददगार साबित होता है।

पूरी प्राइस रेंज और कंपनी का नज़रिया

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹19.94 लाख है। यह बेस मॉडल की कीमत है। नए Exclusive Edition की कीमत ₹32.58 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो इसे लाइनअप का टॉप वेरिएंट बनाती है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट, मिस्टर वरिंदर वाधवा ने बताया कि Innova Hycross को ग्राहक बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इसमें SUV जैसा लुक और MPV जैसी जगह मिलती है। उन्होंने कहा कि Exclusive Edition ग्राहकों की खास जरूरतों के लिए है और यह Toyota की ओर से बेहतर अनुभव देने की कोशिश है।


Next Story