Begin typing your search above and press return to search.

Tata Safari Petrol Launch: अब ₹13.29 लाख में मिलेगी नई सफारी कार, जानें इंजन और फीचर्स की पूरी डिटेल

2026 Tata Safari Petrol Version Launched India News: Tata Safari Petrol भारत में ₹13.29 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है। इसमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, दमदार पावर, प्रीमियम फीचर्स, बड़ा टचस्क्रीन, ADAS सेफ्टी और 5-स्टार रेटिंग मिलती है।

2026 Tata Safari Petrol Version Launched India News
X

Image Source: Instagram/@v3cars | Edited By: NPG News

By swapnilkavinkar

2026 Tata Safari Petrol Version: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पॉपुलर SUV Tata Safari का नया पेट्रोल मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹13.29 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है, जो डीजल मॉडल के मुकाबले काफी कम है। अब तक सफारी सिर्फ डीजल इंजन में आती थी, लेकिन अब पेट्रोल अवतार आने से यह उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन बन गई है जो शहर में चलाने के लिए एक दमदार और प्रीमियम गाड़ी चाहते थे।

इंजन और पावर: नया 1.5 लीटर टर्बो इंजन

नई सफारी पेट्रोल में टाटा का लेटेस्ट 1.5-लीटर Turbo GDi इंजन लगा है। यह इंजन 168bhp की अधिकतम पावर और 280Nm का टॉर्क पैदा करता है। पावर के मामले में यह इंजन काफी रिफाइंड है और चलाने में स्मूथ अहसास देता है। ग्राहकों की सुविधा के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प दिए गए हैं। अगर आप शहर की भीड़भाड़ में गाड़ी चलाते हैं, तो इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आपके लिए काफी आरामदायक साबित होगा।

फीचर्स और कैबिन: लग्जरी का नया अहसास

गाड़ी के अंदर आपको काफी बदलाव नजर आएंगे। इसमें अब एक बड़ा 14.5-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जो Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा टाटा ने इसमें इंटीग्रेटेड डैशकैम, वेंटिलेटेड सीट्स और मेमोरी फंक्शन वाले शीशे (ORVMs) जैसे मॉडर्न फीचर्स जोड़े हैं। गाड़ी के अंदर का स्पेस पहले की तरह ही शानदार है और इसमें 6 या 7 लोगों के बैठने की अच्छी सुविधा मिलती है।

सेफ्टी: सुरक्षा में फिर मारी बाजी

टाटा की गाड़ियां हमेशा से अपनी मजबूती के लिए पहचानी जाती हैं। नई सफारी पेट्रोल को भी Bharat NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि सुरक्षा के मामले में यह गाड़ी देश की सबसे भरोसेमंद SUVs में से एक है। इसमें एडवांस्ड Level 2 ADAS फीचर भी दिया गया है, जो सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करता है। इसके सभी वेरिएंट्स में सेफ्टी फीचर्स का खास ध्यान रखा गया है।

कीमत, वेरिएंट्स और मुकाबला: हर बजट का ख्याल

टाटा ने सफारी पेट्रोल को कई अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया है। इसमें स्मार्ट, प्योर एक्स, एडवेंचर एक्स प्लस और अकम्प्लिश्ड जैसे नाम शामिल हैं। जहां बेस मॉडल की कीमत ₹13.29 लाख से शुरू होती है, वहीं इसका टॉप-एंड मॉडल ₹25.19 लाख तक जाता है। टाटा ने डार्क एडिशन लवर्स के लिए इसमें रेड डार्क एडिशन का भी विकल्प दिया है, जो दिखने में काफी स्पोर्टी और प्रीमियम लगता है। बाजार में इस कीमत पर सफारी पेट्रोल का सीधा मुकाबला Mahindra XUV 7XO, MG Hector Plus और Hyundai Alcazar जैसी गाड़ियों से होगा।



Next Story