Begin typing your search above and press return to search.

टाटा मोटर्स ने जारी की सिएरा SUV के टॉप वेरिएंट्स की कीमतें, ₹21.29 लाख तक पहुंचा डीजल AT मॉडल

2025 Tata Sierra Top Variants Price List: टाटा मोटर्स ने सिएरा SUV के टॉप वेरिएंट्स की पूरी प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड प्लस ट्रिम्स में पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं। टॉप डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत ₹21.29 लाख एक्स-शोरूम रखी गई है।

2025 Tata Sierra Top Variants Price List News Hindi
X

Image Source: Instagram/@powerdrift

By swapnilkavinkar

2025 Tata Sierra Top Variants Price List News Hindi: टाटा मोटर्स ने अपनी मच अवटेड एसयूवी टाटा सिएरा को नवंबर 2025 में भारतीय बाजार में उतारा था। हालांकि, उस समय केवल शुरुआती कीमत बताई गई थी। अब, कंपनी ने इस मॉडल की पूरी प्राइस लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें टॉप-एंड अकम्प्लिश्ड (Accomplished) और अकम्प्लिश्ड प्लस (Accomplished Plus) ट्रिम्स की कीमतें भी शामिल हैं। इन नई कीमतों के साथ, सिएरा एसयूवी ने मिड-साइज सेगमेंट में अपना मुकाबला और मजबूत कर लिया है।

इंजन और ट्रांसमिशन

टाटा सिएरा तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है:

▪︎ 1.5-लीटर NA पेट्रोल: यह इंजन 106 hp की पावर देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (DCT) ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

▪︎ 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल: यह शक्तिशाली इंजन 160 hp की पावर जनरेट करता है और यह विशेष रूप से 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

▪︎ 1.5-लीटर डीजल: यह इंजन 116 hp की पावर प्रोड्यूस करता है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मौजूद है।

टॉप-एंड वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमतें

टॉप-स्पेक अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड प्लस वेरिएंट्स की कीमतें इस प्रकार हैं (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, लाख रुपये में हैं):

अकम्प्लिश्ड (Accomplished) वेरिएंट की कीमतें

अकम्प्लिश्ड ट्रिम 1.5-लीटर NA पेट्रोल के DCT विकल्प को छोड़कर सभी इंजन विकल्पों में उपलब्ध है।

▪︎ 1.5 NA पेट्रोल MT: 17.99 लाख रुपये

▪︎ 1.5 टर्बो पेट्रोल AT: 19.99 लाख रुपये

▪︎ 1.5 डीजल MT: 18.99 लाख रुपये

▪︎ 1.5 डीजल AT: 19.99 लाख रुपये

अकम्प्लिश्ड प्लस (Accomplished+) वेरिएंट की कीमतें

अकम्प्लिश्ड प्लस ट्रिम में 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन का विकल्प पूरी तरह से हटा दिया गया है।

▪︎ 1.5 टर्बो पेट्रोल AT: 20.99 लाख रुपये

▪︎ 1.5 डीजल MT: 20.29 लाख रुपये

▪︎ 1.5 डीजल AT: 21.29 लाख रुपये

फीचर्स और मुकाबला

इन टॉप वेरिएंट्स में लेवल 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System), एक 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, मेमोरी सेटिंग्स के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, पावर्ड टेलगेट, हेड्स-अप डिस्प्ले और iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

इन कीमतों के साथ, टाटा सिएरा ने मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी मजबूत जगह बना ली है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी विक्टस, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाइराइडर और होंडा एलिवेट जैसी लोकप्रिय एसयूवी से है।

Next Story