Tata Motors ने बिगाड़ा विरोधियों का खेल: दिसंबर 2025 में बेचीं 50000 से ज्यादा गाड़ियां, रिकॉर्ड तोड़ बढ़त से सहमी दिग्गज कंपनियां!
Tata Motors Sales Report December 2025 News: दिसंबर 2025 में टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में 50,000 से ज्यादा गाड़ियां बेचकर ऑटो सेक्टर में नया रिकॉर्ड बनाया। SUV और EV सेगमेंट में मजबूत पकड़ के चलते कंपनी ने मारुति और हुंडई जैसे दिग्गज ब्रांड्स की टेंशन बढ़ा दी है।

Photo: AI-Generated Representational Image
Tata Motors Sales Report December 2025: टाटा मोटर्स ने साल 2025 के आखिरी महीने में वो कर दिखाया है जिससे ऑटो सेक्टर के बड़े-बड़े दिग्गज हैरान हैं। दिसंबर 2025 में कंपनी ने डोमेस्टिक मार्केट में 50,046 पैसेंजर गाड़ियां बेचकर 13.15% की सालाना ग्रोथ दर्ज की है। जहां अन्य कंपनियां डिस्काउंट के सहारे जूझ रही हैं, वहीं टाटा की SUVs ने बिना किसी शोर-शराबे के मार्केट पर कब्जा जमा लिया है। यह आंकड़े साफ बताते हैं कि अब भारतीय ग्राहक सिर्फ 'नाम' नहीं बल्कि 'मजबूत गाड़ियां' चुन रहे हैं। टाटा की इस आक्रामक रफ्तार ने मारुति और हुंडई जैसे राइवल्स की टेंशन बढ़ा दी है।
SUVs का दबदबा और सेल्स का असली सच
टाटा मोटर्स की इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ उसकी SUV रेंज का है। दिसंबर 2024 में कंपनी ने 44,230 गाड़ियां बेची थीं, लेकिन दिसंबर 2025 में यह आंकड़ा 50,000 के पार निकल गया। अगर एक्सपोर्ट को भी जोड़ लें तो कुल बिक्री 50,519 यूनिट्स रही। खास बात यह है कि यह सेल किसी शॉर्ट-टर्म हाइप या भारी डिस्काउंट का नतीजा नहीं है, बल्कि टाटा के मॉडल्स की स्टेबल डिमांड को दर्शाती है। बाजार में चल रही मंदी की बातों के बीच टाटा का यह प्रदर्शन एक कड़ा जवाब है।
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में एकतरफा राज
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में टाटा मोटर्स को टक्कर देना फिलहाल नामुमकिन नजर आ रहा है। दिसंबर 2025 में कंपनी ने 6,906 EVs बेचीं, जो पिछले साल के मुकाबले 24% की भारी बढ़ोतरी है। Nexon EV और Punch EV अब सिर्फ शौक नहीं, बल्कि लोगों की जरूरत बन चुकी हैं। पूरे साल (CY2025) में टाटा ने कुल 81,125 इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं। इस सेगमेंट में टाटा की पकड़ इतनी मजबूत हो चुकी है कि नए ब्रांड्स के लिए इस बाजार में जगह बनाना अब बहुत मुश्किल चुनौती बन गया है।
लगातार 5 साल से टूटने का नाम नहीं ले रहे रिकॉर्ड
टाटा मोटर्स के लिए कैलेंडर ईयर 2025 एक बड़ी कामयाबी साबित हुआ है। कंपनी ने पूरे साल में कुल 5,87,218 पैसेंजर व्हीकल्स बेचकर लगातार पांचवें साल अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह ग्रोथ किसी एक लकी मॉडल से नहीं आई, बल्कि हैरियर, सफारी, नेक्सॉन और पंच जैसे मल्टीपल मॉडल्स की वजह से मिली है। टाटा ने साबित कर दिया है कि अगर गाड़ियां सुरक्षित और फीचर-लोडेड हों, तो ग्राहक कीमत की परवाह किए बिना उन्हें खरीदते हैं।
कमर्शियल सेगमेंट और शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी
सिर्फ कारें ही नहीं, टाटा के ट्रक्स और बसों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। दिसंबर 2025 में कमर्शियल व्हीकल (CV) की बिक्री 25% बढ़कर 42,508 यूनिट्स तक पहुंच गई। फ्लीट रिप्लेसमेंट की बढ़ती मांग ने टाटा के इस बड़े बिजनेस को और मजबूत कर दिया है। जैसे ही ये सेल्स रिपोर्ट बाहर आई, टाटा मोटर्स के शेयरों ने 443.95 रुपये का अपना नया ऑल-टाइम हाई लेवल छू लिया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि टाटा की यह रफ्तार साल 2026 में भी जारी रहने वाली है, जो कॉम्पिटिटर्स के लिए खतरे की घंटी है।
