Begin typing your search above and press return to search.

Tata मोटर्स ने ₹5.59 लाख में लॉन्च की नई Xpres सेडान, फ्लीट सेगमेंट में मचाएगी धूम!

Tata Xpres Petrol And CNG Variants Launched in India News: टाटा मोटर्स ने फ्लीट सेगमेंट के लिए नई Tata Xpres सेडान को पेट्रोल और ट्विन-सिलेंडर CNG विकल्प में लॉन्च किया है। ₹5.59 लाख की शुरुआती कीमत, भरोसेमंद इंजन, बेहतर बूट स्पेस और बेहतर वारंटी के साथ यह कार टैक्सी ऑपरेटर्स के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकती है।

Tata Xpres Petrol And CNG Variants Launched in India News
X

Image Source: cars.tatamotors.com

By swapnilkavinkar

Tata Xpres Petrol And CNG Variants Launched in India: टाटा मोटर्स ने टैक्सी और फ्लीट सेगमेंट में अपनी मौजूदगी और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने Xpres सेडान को अब पेट्रोल और ट्विन-सिलेंडर CNG वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। अब तक यह कार केवल इलेक्ट्रिक वर्जन Xpres-T EV में उपलब्ध थी। नए पावरट्रेन जुड़ने से उन फ्लीट ऑपरेटर्स को राहत मिलेगी, जो कम कीमत में भरोसेमंद और कम चलाने की लागत वाली कार की तलाश कर रहे थे।

पेट्रोल इंजन पर फोकस, कमर्शियल यूज के लिए ट्यूनिंग

नई Tata Xpres में 1.2-लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 86 hp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसे खास तौर पर लंबे समय तक चलने और कम मेंटेनेंस को ध्यान में रखकर तैयार किया है। CNG वेरिएंट के पावर आंकड़े फिलहाल साझा नहीं किए गए हैं, लेकिन इसे भी रोजाना ज्यादा रनिंग वाले कमर्शियल इस्तेमाल के हिसाब से संतुलित रखा गया है।

कीमत ने बनाया बेहतर विकल्प

कीमत के मामले में टाटा ने Xpres पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है। वहीं ट्विन-सिलेंडर CNG वेरिएंट 6.59 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होता है। ये इंट्रोडक्टरी कीमतें हैं, जो इसे सेगमेंट की किफायती फ्लीट सेडान में शामिल करती हैं। कम शुरुआती निवेश और बेहतर रनिंग कॉस्ट इसे छोटे और बड़े दोनों तरह के फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए बेहतर विकल्प बनाती है।

ट्विन-सिलेंडर CNG से बूट स्पेस की समस्या खत्म

Tata Xpres की सबसे बड़ी खासियत इसका ट्विन-सिलेंडर CNG सेटअप है। दो छोटे सिलेंडर मिलकर 70 लीटर वॉटर कैपेसिटी देते हैं, जिससे बूट स्पेस काफी हद तक सुरक्षित रहता है। पेट्रोल वेरिएंट में 419 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इंटीरियर ड्यूल-टोन थीम के साथ सिंपल रखा गया है। लागत कम रखने के लिए फैक्ट्री-फिटेड म्यूजिक सिस्टम नहीं दिया गया है, जिसे जरूरत के हिसाब से बाद में लगवाया जा सकता है।

वारंटी, सर्विस और सीधा मुकाबला

टाटा इस कार के साथ 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है, जिसे बढ़ाकर 5 साल या 1.8 लाख किलोमीटर तक किया जा सकता है। कंपनी ने चुनिंदा शहरों में फ्लीट-स्पेशल डीलरशिप भी शुरू की हैं। बाजार में Xpres का मुकाबला Maruti Dzire Tour और Hyundai Aura जैसी कारों से होगा। कम कीमत, मजबूत बिल्ड और भरोसेमंद सर्विस नेटवर्क के दम पर Tata Xpres फ्लीट सेगमेंट में असरदार विकल्प बनकर उभर सकती है।

Next Story