Begin typing your search above and press return to search.

Suzuki Motorcycle India ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड! अक्टूबर 2025 में बनी सबसे ज़्यादा बिक्री करने वाली कंपनी

Suzuki Motorcycle India Sales Report October 2025: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अक्टूबर 2025 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की। कंपनी ने 1.29 लाख यूनिट्स की डिलीवरी के साथ नया रिकॉर्ड बनाया। एक्सपोर्ट में 71% की ग्रोथ और रिटेल सेल्स में नया हाई देखा गया। त्योहारों की डिमांड से Suzuki को मिला शानदार बूस्ट।

Suzuki Motorcycle India Sales Report October 2025 News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Suzuki Motorcycle India Sales Report October 2025 News Hindi: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अक्टूबर 2025 में अपनी अब तक की सबसे बड़ी सफलता दर्ज की है। कंपनी की सेल्स ने नया रिकॉर्ड बना दिया है, जिसने पूरे टू-व्हीलर मार्केट में हलचल मचा दी। त्योहारी सीजन की जबरदस्त डिमांड और ग्राहकों के भरोसे ने कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। यह ग्रोथ न सिर्फ घरेलू बाजार में बल्कि एक्सपोर्ट में भी देखने को मिली। आइए जानते हैं, आखिर कैसे Suzuki ने अक्टूबर में मचाई धूम।

रिकॉर्ड तोड़ बिक्री: 1.29 लाख यूनिट्स की डिलीवरी

अक्टूबर 2025 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कुल 1,29,261 यूनिट्स की डिलीवरी की, जो कंपनी के इतिहास में सबसे ज़्यादा है। यह सितंबर 2025 की तुलना में करीब 5% की बढ़ोतरी है, जब Suzuki ने 1,23,550 यूनिट्स बेची थीं। पिछले साल अक्टूबर 2024 में कंपनी ने 1,20,055 यूनिट्स की बिक्री की थी, यानी साल-दर-साल करीब 8% की ग्रोथ दर्ज की गई।

डोमेस्टिक सेल्स में हल्की गिरावट, लेकिन रिटेल सेल्स ने बनाया नया रिकॉर्ड

जहां घरेलू बाजार में बिक्री थोड़ी घटी और कंपनी ने अक्टूबर में 1,03,454 यूनिट्स बेचीं, वहीं पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 1,04,940 यूनिट्स था। हालांकि, रिटेल सेल्स ने शानदार प्रदर्शन किया और 1,40,679 यूनिट्स के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया।

एक्सपोर्ट में बंपर उछाल, 71% की जबरदस्त बढ़ोतरी

अक्टूबर 2025 में Suzuki के एक्सपोर्ट फिगर ने सबको चौंका दिया। कंपनी ने विदेशों में 25,807 यूनिट्स भेजीं, जो पिछले साल की तुलना में 71% ज़्यादा हैं। सितंबर 2025 में जहां कंपनी ने 17,664 यूनिट्स एक्सपोर्ट की थीं, वहीं अक्टूबर में करीब 46% की मासिक वृद्धि दर्ज की गई। यह Suzuki की इंटरनेशनल डिमांड और ब्रांड वैल्यू को दिखाता है।

नए कलर ऑप्शन और डीलरशिप एक्सपेंशन से बढ़ा ब्रांड कनेक्शन

अक्टूबर में कंपनी ने अपने पॉपुलर मॉडल GIXXER SF और GIXXER में नए कलर ऑप्शन और अपडेटेड ग्राफिक्स पेश किए। इसके साथ ही उत्तराखंड के रुड़की में नई डीलरशिप 'Yoi Suzuki' भी शुरू की गई, जहां सेल्स, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की पूरी सुविधा मिलेगी। कंपनी ने ‘Suzuki Moto Fest’ का आयोजन भी किया, जिससे ग्राहकों को राइडिंग एक्सपीरियंस और बाइक लाइनअप को एक्सप्लोर करने का मौका मिला।

त्योहारी सीजन और GST 2.0 ने बढ़ाई बिक्री

GST 2.0 के बाद टू-व्हीलर सेगमेंट में टैक्स कम होने से बाइक्स और स्कूटर्स आम लोगों के लिए किफायती हो गए हैं। त्योहारी सीजन में ऑफर्स और स्कीम्स ने Suzuki को जबरदस्त बिक्री करने में मदद की।

Next Story