Begin typing your search above and press return to search.

Suzuki Hustler Spotted Testing: टेस्टिंग के दौरान दिखी मारुति सुजुकी हसलर, क्या टाटा पंच को मिलेगी टक्कर?...

Suzuki Hustler Spotted During Testing: मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई कार हसलर भारत में लॉन्च करने वाली है। टेस्टिंग के दौरान देखी गई यह कार दमदार लुक और शानदार फीचर्स से लैस है। माना जा रहा है कि हसलर का मुकाबला टाटा पंच से होगा।

Suzuki Hustler Spotted Testing: टेस्टिंग के दौरान दिखी मारुति सुजुकी हसलर, क्या टाटा पंच को मिलेगी टक्कर?...
X
By Gopal Rao

Suzuki Hustler Spied India: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हलचल मचाने की तैयारी में है मारुति सुजुकी। कंपनी अपनी नई कार सुजुकी हसलर को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि मारुति सुजुकी ने अभी तक ऑफिसियल तौर पर लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आ सकती है।

टेस्टिंग के दौरान दिखा सुजुकी हसलर का आकर्षक लुक

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई हसलर ड्यूल-टोन रंग में नजर आई, जिसमें सफेद/सिल्वर बॉडी पर गहरे भूरे रंग की छत दी गई थी। कार को एक बोल्ड और स्पोर्टी लुक देने के लिए बड़े शीशे और बॉक्सी डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, हसलर में रूफ रेल और बॉडी क्लैडिंग जैसे कई क्रॉसओवर एलिमेंट भी देखे गए हैं, जो इसे एक दमदार और आकर्षक SUV का लुक देते हैं।

सुजुकी हसलर: दमदार इंजन और शानदार फीचर्स से होगी लैस

हालांकि अभी तक हसलर के इंजन और फीचर्स के बारे में ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि यह पावरफुल इंजन और एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हसलर मारुति सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है, जो इसे बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज प्रोवाइड करेगा।

क्या भारतीय बाजार के लिए होगा मारुति सुजुकी हसलर का अलग वर्जन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध हसलर की लंबाई 3,395 मिमी और चौड़ाई 1,475 मिमी है। हालांकि, भारतीय बाजार की जरूरतों को देखते हुए ऐसी संभावना है कि मारुति सुजुकी हसलर का एक लंबा वर्जन पेश कर सकती है। हुंडई ने भी कोरियाई मॉडल कैस्पर के आधार पर भारत में एक्सटर को लॉन्च किया था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हसलर का भी एक अलग भारतीय वर्जन देखने को मिल सकता है।

टाटा पंच को मिल सकती है सुजुकी हसलर से कड़ी टक्कर

भारतीय बाजार में हसलर का सीधा मुकाबला टाटा पंच से होने की उम्मीद है। टाटा पंच अपने सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है और इसे सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर माना जाता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि हसलर टाटा पंच को कितनी कड़ी टक्कर दे पाती है। कीमत और फीचर्स के मामले में हसलर को टाटा पंच से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने की उम्मीद है।

सुजुकी हसलर: लॉन्च डेट और कीमत का इंतजार

मारुति सुजुकी ने अभी तक हसलर के लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में कंपनी इस बारे में जानकारी साझा करेगी। कार प्रेमियों को हसलर के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह भारतीय बाजार में कितनी सफलता हासिल कर पाती है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story