Begin typing your search above and press return to search.

Skoda Superb: बड़े नाम की छोटी डिमांड: सिर्फ 13 खरीदार मिले! स्कोडा सुपर्ब की बिक्री में हुई भारी भरकम 89% की गिरावट, जानिए इसके संभावित कारण

Skoda Superb: स्कोडा सुपर्ब की बिक्री में भारी गिरावट। पिछले महीने सिर्फ 13 गाड़ियां बिकीं, जो पिछले साल के मुकाबले 89% कम है। इसकी ऊंची कीमत (₹54 लाख) और नया मॉडल ना आना बिक्री कम होने के कारण हो सकते हैं। हालांकि दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ ये कार काफी शानदार है।

Skoda Superb
X

Skoda Superb

By Kapil markam

Skoda Superb India Sales Crash 89% April 2024: भारत में स्कोडा की गाड़ियां काफी पसंद की जाती हैं। आपने स्कोडा कुशाक और स्लाविया का नाम तो सुना ही होगा, जो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं। लेकिन, हाल ही में लॉन्च हुई स्कोडा सुपर्ब की कहानी थोड़ी उलटी है। इस कार को लेकर कंपनी को उम्मीद थी कि बंपर बिक्री होगी, लेकिन हुआ इसका उल्टा। तो चलिए जानते है इस स्कोडा सुपर्ब कार के कम बिक्री होने के संभावित कारण:

स्कोडा सुपर्ब की बिक्री में भारी गिरावट

पिछले महीने यानी अप्रैल 2024 में स्कोडा सुपर्ब के सिर्फ 13 ही ग्राहक मिले। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। पिछले साल अप्रैल 2023 में जहां 121 गाड़ियां बिकी थीं, वहीं इस साल सिर्फ 13। ये गिरावट करीब 89% बैठती है।

स्कोडा सुपर्ब की कम बिक्री के संभावित कारण

इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं। पहली वजह हो सकती है इसकी ऊंची कीमत। 54 लाख रुपये कीमत में कई और शानदार फीचर्स वाली गाड़ियां मिल जाती हैं। दूसरी वजह ये भी हो सकती है कि मार्केट में अब टोयोटा कैमरी हाइब्रिड जैसी गाड़ियां आ गई हैं, जो बेहतर माइलेज और फीचर्स देती हैं।

इसके अलावा, दुनियाभर में सेमीकंडक्टर चिप की कमी का असर कारों के प्रोडक्शन पर भी पड़ा है। हो सकता है कि मांग के मुताबिक स्कोडा सुपर्ब गाड़ियां ही उपलब्ध न हों पा रही हों।

एक और कारण ये भी हो सकता है कि कंपनी ने अभी तक स्कोडा सुपर्ब का कोई नया मॉडल लॉन्च नहीं किया है। कई ग्राहक पुरानी दिखने वाली कार खरीदने से बचते हैं।

स्कोडा सुपर्ब के दमदार फीचर्स

लेकिन कम बिक्री के बावजूद ये गाड़ी दमदार इंजन और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 190bhp की ताकत और 320Nm का टॉर्क देता है। खास बात ये है कि ये इंजन गाड़ी के सभी पहियों (ऑल-व्हील ड्राइव) को पावर देता है।

फीचर्स के मामले में भी सुपर्ब किसी से कम नहीं है। गाड़ी में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं। सुरक्षा के मामले में भी ये कार काफी भरोसेमंद है। इसे यूरो NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

गाड़ी में 9 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

तो क्या आप खरीदेंगे स्कोडा सुपर्ब?

स्कोडा सुपर्ब एक शानदार फीचर्स वाली कार जरूर है, लेकिन इसकी ऊंची कीमत इसे हर किसी के लिए सही विकल्प नहीं बनाती। आपकी राय कैसी है? क्या आप इतनी कीमत में स्कोडा सुपर्ब खरीदेंगे? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story