Begin typing your search above and press return to search.

स्कोडा लेकर आ रही है दमदार Octavia RS, नवंबर में होगी भारत में लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

Skoda Octavia RS India Launch Date: स्कोडा जल्द ही भारत में अपनी दमदार परफॉर्मेंस सेडान Octavia RS लॉन्च करने जा रही है। यह कार इस साल नवंबर 2025 की शुरुआत में आएगी। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, स्पोर्टी डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। यह कार जर्मन परफॉर्मेंस सेडान्स को सीधी टक्कर देगी।

Skoda Octavia RS India Launch Date News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Skoda Octavia RS India Launch Date News Hindi: भारत में परफॉर्मेंस कार सेगमेंट के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। स्कोडा ने आधिकारिक तौर पर कन्फर्म कर दिया है कि उसकी पॉपुलर परफॉर्मेंस सेडान Octavia RS इस साल नवंबर 2025 की शुरुआत में भारत में लॉन्च होगी। यह कार पूरी तरह से तैयार (CBU) यूनिट के रूप में देश में लाई जाएगी, जिससे इसमें प्रीमियम टच और इंटरनेशनल क्वालिटी का अहसास मिलेगा।

नई Octavia RS को खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो रोज़ाना ड्राइविंग में भी स्पोर्टी परफॉर्मेंस चाहते हैं। इसमें पावरफुल इंजन, एग्रेसिव डिजाइन और लग्जरी इंटीरियर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

Octavia RS में 2.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 261bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप कार को सिर्फ 6.6 सेकंड में 0-100 kmph तक की स्पीड पकड़ने की क्षमता देता है। इसकी टॉप स्पीड 250 kmph से ज्यादा बताई जा रही है, जो इसे सेगमेंट की सबसे तेज़ कारों में से एक बनाती है।

स्पोर्टी और आक्रामक डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो Octavia RS स्टैंडर्ड मॉडल से बिल्कुल अलग और ज्यादा एग्रेसिव लुक के साथ आती है। इसमें ग्लॉस ब्लैक एक्सेंट, हनीकॉम्ब मेष ग्रिल, बड़े अलॉय व्हील्स और RS-स्पेसिफिक बॉडी किट दी गई है। इसके अलावा, रियर में भी स्पोर्टी स्टाइलिंग के साथ ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप्स और शार्प डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं, जो इसे रेसिंग कार जैसा फील देते हैं।

प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स

Octavia RS का केबिन भी परफॉर्मेंस टच के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें स्पोर्ट सीट्स, रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग, एल्युमिनियम पैडल और कई जगहों पर RS बैजिंग देखने को मिलेगी। कार का इंटीरियर न सिर्फ प्रीमियम है बल्कि ड्राइवर-फोकस्ड भी है, जिससे ड्राइविंग का एक्सपीरियंस और मजेदार बन जाता है।

लॉन्च और कीमत की उम्मीद

कंपनी ने साफ किया है कि Octavia RS को CBU यूनिट के तौर पर भारत लाया जाएगा। ऐसे में इसकी कीमत पहले के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम होगी। हालांकि, यह कार उन ग्राहकों को टारगेट करेगी जो परफॉर्मेंस और लक्जरी का बैलेंस चाहते हैं, लेकिन जर्मन परफॉर्मेंस सेडान के मुकाबले कुछ ज्यादा किफायती विकल्प तलाश रहे हैं।

भारत में राइवल्स

भारत में लॉन्च होने के बाद Octavia RS सीधे तौर पर एंट्री-लेवल जर्मन परफॉर्मेंस सेडान से मुकाबला करेगी। इसमें BMW 2 Series Gran Coupe और Mercedes-Benz A-Class Limousine जैसी कारें शामिल हैं। स्कोडा इसे एक ऐसे ऑप्शन के तौर पर पेश करेगी जो परफॉर्मेंस के साथ-साथ वैल्यू फॉर मनी भी ऑफर कर सके।

Next Story