Begin typing your search above and press return to search.

Samsung Galaxy A06 Launched: Samsung ने चुपके से लॉन्च किया अपना नया सस्ता Galaxy A06 फ़ोन, इसमें है 'Key Island' डिज़ाइन!...

Samsung Galaxy A06 Launched In Vietnam: सैमसंग ने वियतनाम में अपना नया सस्ता फ़ोन Galaxy A06 लॉन्च कर दिया है। इसमें 90Hz डिस्प्ले, 'Key Island' डिज़ाइन और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स हैं। इसकी शुरुआती कीमत VND 3,190,000 लगभग 10,700 रुपये है और यह वियतनाम में अगले हफ़्ते से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy A06 Launched: Samsung ने चुपके से लॉन्च किया अपना नया सस्ता Galaxy A06 फ़ोन, इसमें है Key Island डिज़ाइन!...
X
By Gopal Rao

Samsung Galaxy A06 Launched: सैमसंग ने चुपके से अपना नया बजट स्मार्टफोन Galaxy A06 वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। पहले कई लीक्स सामने आये थे और अब फोन के ऑफिशियल लॉन्च ने यह साफ़ कर दिया है कि A06 में अपने पुराने वर्जन Galaxy A05 के मुकाबले कुछ ही नए फीचर्स हैं। आइए जानते हैं इस नए गैलेक्सी A06 फोन के बारे में विस्तार से...

Samsung Galaxy A06: क्या है नया?

Galaxy A06 में सबसे बड़ा बदलाव इसके डिस्प्ले और डिज़ाइन में दिखता है। यह फोन तो 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जो A05 में भी था, लेकिन इसमें रिफ्रेश रेट को बढ़ाकर 90Hz कर दिया गया है। यह A05 के 60Hz पैनल के मुकाबले एक छोटा लेकिन अच्छा अपग्रेड है।

डिज़ाइन की बात करें तो फोन में 'Key Island' डिज़ाइन है जो हमने पिछले Galaxy A-सीरीज़ फोन में देखा है। 'Key Island' फोन के दाहिने फ्रेम पर एक उभार होता है जहाँ आपको वॉल्यूम बटन और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेंगे।

अगर फोन के अंदरूनी फीचर्स की बात करें तो A06 में A05 वाला ही मेडियाटेक Helio G85 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 4GB या 6GB रैम और 64GB या 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ आता है। कैमरा भी पहले जैसा ही है, जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और एक दूसरा सेंसर भी दिया गया है।

कंपनी का कहना है कि फोन Android के सबसे नए वर्जन यानि Android 14 के साथ आएगा। हालाँकि, फोन में AI फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन को अनलॉक करने के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy A06: कीमत और कब मिलेगा?

Galaxy A06 को वियतनाम में VND 3,190,000 (लगभग ₹10,700) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। वहीं, इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत VND 3,790,000 (लगभग ₹12,700) है।

फोन की बिक्री अगले हफ़्ते से शुरू होगी और 22 अगस्त 2024 से 30 सितंबर 2024 के बीच फोन खरीदने वाले ग्राहकों को मुफ्त में 25W का चार्जर मिलेगा। यह ऑफर इसलिए ख़ास है क्योंकि Samsung अब अपने फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं देता है। फिलहाल, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि A06 भारत जैसे अन्य देशों में कब तक लॉन्च होगा।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story