Royal Enfield Scram 440 की फिर से शुरू हुई बुकिंग! अब 1 महीने तक का वेटिंग पीरियड, जानें क्यों हुई थी बंद
Royal Enfield Scram 440 Bookings Restart News Hindi: रॉयल एनफील्ड ने Scram 440 की बुकिंग दोबारा शुरू कर दी है। तकनीकी खराबी के कारण मई 2025 में इसे रोक दिया गया था। अब डीलर्स ने बुकिंग लेनी शुरू कर दी है और वेटिंग पीरियड 10 दिन से 1 महीने तक है। बाइक में दमदार इंजन और शानदार फीचर्स मिलते हैं।

Royal Enfield Scram 440 Bookings Restart News Hindi: रॉयल एनफील्ड ने Scram 440 बाइक की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। पिछले महीने एक तकनीकी दिक्कत के चलते कंपनी ने इसकी बुकिंग और डिलीवरी को कुछ समय के लिए रोक दिया था। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन देशभर के डीलरशिप्स पर इस बाइक की बुकिंग दोबारा शुरू हो चुकी है। ग्राहक अब फिर से इस दमदार बाइक को बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस मोटरसाइकिल में क्या है खास और क्यों एक समय के लिए बंद हुई थी इसकी बुकिंग।
क्यों रोकी गई थी Scram 440 की बुकिंग?
रॉयल एनफील्ड ने मई 2025 के शुरुआती हफ्ते में अचानक Scram 440 की बुकिंग और डिलीवरी पर रोक लगा दी थी। इसका कारण बाइक के एक छोटे से तकनीकी पार्ट्स में आई खराबी थी, जिसके चलते लंबे समय तक चलने के बाद बाइक को स्टार्ट करने में समस्या आ रही थी। हालांकि यह कोई सेफ्टी से जुड़ी दिक्कत नहीं थी और न ही बाइक के स्टॉल होने की कोई रिपोर्ट सामने आई। सिर्फ 2% डिलीवर की गई यूनिट्स में ही यह समस्या पाई गई थी। कंपनी ने इन यूनिट्स को अधिकृत सर्विस सेंटर्स में बुलाकर फ्री में ठीक भी किया।
अब दोबारा शुरू हुई बुकिंग
अब जब यह तकनीकी समस्या सुलझा ली गई है, तो डीलर्स ने बाइक की बुकिंग दोबारा शुरू कर दी है। हालांकि, Scram 440 के लिए वेटिंग पीरियड डीलर और कलर ऑप्शन के हिसाब से अलग-अलग है। कुछ जगहों पर यह 10 दिनों का है तो कहीं-कहीं 1 महीने से भी ज्यादा का।
दमदार इंजन और शानदार फीचर्स
Scram 440 में नया 443cc का एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 6,250rpm पर 25.4bhp की पावर और 4,000rpm पर 34Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच के व्हील्स मिलते हैं, जो वेरिएंट के अनुसार अलॉय या स्पोक्स में आते हैं।
सुरक्षित और आरामदायक राइड
ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक और ड्यूल-चैनल स्विचेबल ABS दिया गया है। बाइक का कर्ब वेट 196 किलोग्राम है और इसमें 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। सीट की ऊंचाई 795mm है, जो ज्यादातर राइडर्स के लिए परफेक्ट है।
क्या करें ग्राहक?
यदि आप Scram 440 खरीदने का विचार कर रहे थे, तो अब आपके पास अवसर है। आप अपनी नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं। हालांकि, मौजूदा वेटिंग पीरियड को देखते हुए, जल्द बुकिंग कराना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा।
