Begin typing your search above and press return to search.

Royal Enfield ने किया बड़ा बदलाव! इस मशहूर बाइक को किया बंद, अब ये बाइक करेगी राज, जानें पूरी डिटेल्स

Royal Enfield Scram 411 Discontinued In India: रॉयल एनफील्ड ने Scram 411 को भारत में बंद कर दिया है। इसकी जगह नई Scram 440 लॉन्च की गई है, जो ज्यादा पावरफुल और फीचर-पैक्ड है। Scram 440 की कीमत ₹2.08 लाख से शुरू होती है।

Royal Enfield ने किया बड़ा बदलाव! इस मशहूर बाइक को किया बंद, अब ये बाइक करेगी राज, जानें पूरी डिटेल्स
X
By swapnilkavinkar

Royal Enfield Scram 411 Discontinued In India: रॉयल एनफील्ड ने अपनी लोकप्रिय बाइक Scram 411 को भारत में बंद करने का फैसला किया है। यह बाइक मार्च 2022 में लॉन्च हुई थी और बाइक प्रेमियों के बीच काफी पसंद की गई थी। अब कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट से हटा दिया है और डीलरशिप्स पर इसकी बुकिंग भी बंद कर दी गई है। इसकी जगह नई Scram 440 को लॉन्च किया गया है, जो Scram 411 से ज्यादा पावरफुल और फीचर-पैक्ड है। चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों Scram 411 को बंद किया गया और Scram 440 में क्या खास है।

Scram 411 क्यों हुई बंद?

Scram 411 को रॉयल एनफील्ड ने Himalayan 411 के प्लेटफॉर्म पर बनाया था। यह बाइक ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर मानी जाती थी और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.06 लाख रुपये थी। Scram 411 में 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया था, जो 24.3 bhp पावर और 32 Nm टॉर्क जनरेट करता था। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, और फ्रंट-रियर डिस्क ब्रेक दिए गए थे। इसके अलावा, इसमें एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऑप्शनल ट्रिपर नेविगेशन स्क्रीन जैसे फीचर्स भी थे। हालांकि, कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला किया है। इसके पीछे मुख्य वजह नई Scram 440 का लॉन्च माना जा रहा है, जो पुरानी बाइक से ज्यादा एडवांस्ड और पावरफुल है।

नई Scram 440 के फीचर्स

Scram 440 को Scram 411 की कमियों को दूर करके डिजाइन किया गया है। इसमें 443cc का एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 25.4 PS पावर और 34 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह पुराने मॉडल से ज्यादा पावरफुल है और इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है, जो हाईवे राइडिंग के लिए बेहतर है।

बाइक को वायर-स्पोक्ड और अलॉय व्हील्स दोनों वर्जन में ऑफर किया गया है। इसमें नई LED हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, और ट्रिपर नेविगेशन पॉड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, इसे 5 कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें नीला, हरा, ग्रे और टील शामिल हैं।

Scram 440 की कीमत

Royal Enfield Scram 440 दो वेरिएंट में उपलब्ध है:

▪︎Trail - एक्स-शोरूम कीमत: 2.08 लाख रुपये

▪︎Force - एक्स-शोरूम कीमत: 2.15 लाख रुपये

यह कीमत Scram 411 से थोड़ी ज्यादा है, लेकिन नए फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस को देखते हुए यह बाइक बजट के हिसाब से अच्छा ऑप्शन है।

क्यों खास है Scram 440?

Scram 440 न केवल पावर और परफॉर्मेंस में बेहतर है, बल्कि इसे लुक्स और कम्फर्ट के मामले में भी अपग्रेड किया गया है। यह बाइक शहर और हाईवे दोनों जगहों पर बेहतर परफॉर्मेंस देगी। अगर आप एक मिड-रेंज एडवेंचर बाइक की तलाश में हैं, तो Scram 440 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।


Next Story