Royal Enfield का मास्टरस्ट्रोक! बिना दाम बढ़ाए लॉन्च हुई 2026 Goan Classic 350, अब मिलेंगे ये दो बड़े एडवांस्ड फीचर्स
2026 Royal Enfield Goan Classic 350 Launched India News: Royal Enfield ने 2026 Goan Classic 350 को बिना कीमत बढ़ाए भारत में लॉन्च किया है। इस बॉबर बाइक में अब असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ फास्ट USB Type-C चार्जिंग दी गई है। दमदार 349cc इंजन, रेट्रो डिजाइन और स्मूथ राइडिंग इसे खास बनाते हैं।

Image Source: Instagram/@powerdrift
2026 Royal Enfield Goan Classic 350: रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कंपनी ने अपनी सबसे स्टाइलिश बॉबर मोटरसाइकिल Goan Classic 350 का 2026 वर्जन भारतीय बाजार में उतार दिया है। अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में थे जो लुक्स में क्लासी हो और चलाने में सुपर स्मूथ, तो यह नया अपडेट आपके लिए ही है। कंपनी ने इस बार बाइक की परफॉर्मेंस और सुविधा को बेहतर बनाने के लिए दो बड़े तकनीकी बदलाव किए हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इन नए फीचर्स के जुड़ने के बावजूद बाइक की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जो ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन डील साबित हो सकती है।
Goan Classic 350 का नया अवतार और कीमत
नई 2026 Goan Classic 350 को कंपनी ने उसी पुरानी कीमत पर बरकरार रखा है। इसके सिंगल-टोन कलर ऑप्शन की शुरुआती कीमत 2.20 लाख रुपये तय की गई है। वहीं, अगर आप इसके प्रीमियम डुअल-टोन कलर्स को पसंद करते हैं, तो इसके लिए आपको 2.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे। बिना दाम बढ़ाए नए फीचर्स देना रॉयल एनफील्ड की एक स्मार्ट स्ट्रेटेजी मानी जा रही है, जिससे मिड-साइज बाइक सेगमेंट में इसकी पकड़ और मजबूत होगी।
पहले से ज्यादा स्मूथ हुआ राइडिंग एक्सपीरियंस
इस नए मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव इसके मैकेनिकल पार्ट में किया गया है। अब Goan Classic 350 में कंपनी ने 'असिस्ट और स्लिपर क्लच' की सुविधा दे दी है। इस फीचर के आने से बाइक का क्लच अब पहले के मुकाबले काफी हल्का महसूस होगा, जिससे शहर के ट्रैफिक में बार-बार गियर बदलने पर हाथ में थकान नहीं होगी। इसके अलावा, तेज रफ्तार में अचानक गियर डाउन करने पर पिछला पहिया लॉक होने का खतरा भी खत्म हो जाएगा, जिससे राइडर की सेफ्टी और बाइक का कंट्रोल काफी बढ़ जाता है।
डिजिटल दौर के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
आजकल के दौर में राइडर्स को सफर के दौरान फोन चार्जिंग की सख्त जरूरत होती है। Goan Classic में पहले से ही USB Type-C पोर्ट मिलता था, लेकिन 2026 मॉडल में इसे अपडेट करके अब 'फास्ट चार्जिंग' सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसका मतलब है कि अब लंबी राइड के दौरान आप अपने स्मार्टफोन को बहुत कम समय में चार्ज कर पाएंगे। यह छोटा सा दिखने वाला अपडेट उन युवाओं के लिए काफी मददगार साबित होगा जो लंबी दूरी की यात्रा करना पसंद करते हैं।
दमदार इंजन और रेट्रो बॉबर डिजाइन
डिजाइन और इंजन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि इसका रेट्रो लुक पहले से ही लोगों का पसंदीदा है। इसमें वही 349cc का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन अपने स्मूथ रिफाइनमेंट और 'डग-डग' वाली आवाज के लिए जाना जाता है। लुक के मामले में इसमें लो-स्लंग प्रोफाइल, सिंगल फ्लोटिंग सीट, ऊंचे हैंडलबार और व्हाइट साइड वॉल्स वाले टायर इसे सड़कों पर सबसे अलग और खास पहचान देते हैं।
कलर ऑप्शंस और मार्केट कॉम्पिटिशन
नई Goan Classic 350 अभी भी अपने उन्हीं चार सिग्नेचर कलर्स यानि शैक ब्लैक, पर्पल हेज़, ट्रिप टील ग्रीन और रेव रेड में उपलब्ध रहेगी। मार्केट में इस बाइक का सीधा मुकाबला जावा पेराक और जावा 42 बॉबर जैसी गाड़ियों से है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड की मजबूत सर्विस नेटवर्क और ब्रांड वैल्यू इसे अपने राइवल्स से एक कदम आगे रखती है।
