Royal Enfield Goa Classic: रॉयल एनफील्ड ला रही है गोवा की खूबसूरती से प्रेरित एक नई Goan Classic 350 Bobber बाइक! जल्द भारत में होगी लॉन्च
Royal Enfield Goa Classic: रॉयल एनफील्ड ला रही है एक दमदार 350cc बॉबर बाइक जिसे गोवा क्लासिक 350 नाम दिया जा सकता है। लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, इसमें आकर्षक डिजाइन, एडवांस फीचर्स और क्लासिक 350 वाला ही 349cc इंजन होने की संभावना है। इसकी कीमत 1.93 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।
Royal Enfield Goa Classic 350 Bobber Launch India: रॉयल एनफील्ड इस साल कई नई मोटरसाइकिलें लाने वाली है, जिनमें से एक 350cc की दमदार बॉबर बाइक हो सकती है। अभी तक कंपनी ने कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इस नई बॉबर बाइक को 'गोवा क्लासिक 350' नाम दिया जा सकता है।
हाल ही में इस बाइक की डिजाइन से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कैसी दिखेगी। तो चलिए इस Royal Enfield Goan Classic 350 Bobber बाइक के बारे में विस्तार से जानते है।
गोवा क्लासिक 350 का डिज़ाइन कैसा होगा?
लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, इस बाइक में टियरड्रॉप शेप वाली फ्यूल टैंक, ऊपर की ओर उठी हुई स्टाइलिश हैंडलबार और गोल हेडलैंप मिलेगा, जिसके दोनों ओर छोटी लाइट्स लगी होंगी। इसके अलावा, वायर-स्पोक वाले पहियों पर सफेद साइडवॉल वाली टायर होंगी जो देखने में काफी आकर्षक लगेंगी।
गोवा क्लासिक 350 के फीचर्स
अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल में पीछे की तरफ दो शॉक एब्जॉर्बर और आगे की तरफ स्टैंडर्ड टेलिस्कोपिक फोर्क होगा। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और सुरक्षा के लिए डुअल-चैनल एबीएस मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें एलसीडी स्क्रीन वाला एनालॉग कंसोल, बल्ब की रोशनी और ट्रिपर-नेविगेशन डायल जैसे फीचर्स भी होंगे।
गोवा क्लासिक 350 का इंजन और कीमत
पिछले साल रॉयल एनफील्ड ने गोवा क्लासिक 350 को ट्रेडमार्क कराया था, तब से कयास लगाए जा रहे थे कि इस बाइक में गोवा राज्य से प्रेरित खास पेंट और डीकॉल्स हो सकती हैं, जहां हर साल कंपनी का मोटरवर्से इवेंट होता है।
हालांकि कंपनी ने अभी तक कुछ नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि गोवा थीम वाली इस बाइक में वही 349cc का जे सीरीज इंजन होगा जो क्लासिक 350 में भी आता है। यह इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन है।
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 1.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। गोवा क्लासिक 350 की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि गोवा क्लासिक 350 के अलावा चेन्नई स्थित यह ऑटोमेकर गुरिल्ला 450, हंटर 450 और स्क्रैम्बलर 650 को भी बाजार में लाने की तैयारी में है। फिलहाल कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में दस मोटरसाइकिलें हैं, जिनमें चार 350cc मॉडल (क्लासिक, बुलेट) और चार 650cc मॉडल (इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल) शामिल हैं। हाल ही में लॉन्च हुई शॉटगन 650 की कीमत 3.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।