Renault Boreal SUV हुई ग्लोबली पेश, डस्टर से भी बड़ी है ये नई 5-सीटर! जानें फीचर्स, इंजन और खासियतें
Renault Boreal SUV Globally Unveiled News Hindi: रेनॉल्ट ने अपनी नई C-सेगमेंट SUV Boreal को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। यह डस्टर से बड़ी और फीचर-लोडेड है। इसमें पावरफुल इंजन, लेवल-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, और 10-इंच की ड्यूल स्क्रीन मिलती है। यह SUV यूरोप के बाहर 71 देशों में उपलब्ध होगी।

Renault Boreal SUV Globally Unveiled News Hindi: रेनॉल्ट ने अपनी अपकमिंग नई C-सेगमेंट SUV Boreal से आखिरकार पर्दा हटा दिया है। यह एसयूवी यूरोप के बाहर 71 इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च की जाएगी, जिनमें ब्राज़ील, लैटिन अमेरिका और तुर्की जैसे देश शामिल हैं। कंपनी इसे ग्लोबल लेवल पर मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में उतार रही है। रेनॉल्ट इंटरनेशनल गेम प्लान के तहत यह कंपनी की चौथी बड़ी पेशकश है जो मिड-साइज़ सेगमेंट में ब्रांड की मौजूदगी को और मज़बूत करेगी। तो चलिए, जानते हैं Renault Boreal में क्या है खास जो इसे भीड़ से अलग बनाता है।
डिज़ाइन में दिखा नियाग्रा कॉन्सेप्ट का असर
नई Renault Boreal की लंबाई 4,556mm, चौड़ाई 1,841mm और ऊंचाई 1,650mm है, वहीं इसका व्हीलबेस 2,702mm का है। यानी आने वाली नई डस्टर से यह SUV हर डायमेंशन में बड़ी है। Boreal का लुक काफी हद तक रेनॉल्ट नियाग्रा कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड है। फ्रंट में लंबा बोनट, स्कैटर एलईडी हेडलाइट्स और नया 2D डायमंड-शेप रेनॉल्ट लोगो मिलता है, जिसमें ट्राइऐंगल डिटेल्स दी गई हैं।
साइड से Boreal का प्रोफाइल डस्टर जैसा ही दिखता है, लेकिन इसमें ज्यादा मस्कुलर क्लैडिंग और 19-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। डोर हैंडल्स का डिज़ाइन भी डस्टर जैसा ही है। पीछे की तरफ बड़े स्पॉइलर और हॉरिजॉन्टल टेललाइट्स दिए गए हैं, जो रेनॉल्ट सिम्बियोज़ SUV से मिलते-जुलते हैं।
केबिन में प्रीमियम टच और एडवांस टेक्नोलॉजी
Renault Boreal के इंटीरियर को काफी प्रीमियम बनाया गया है। डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच मटीरियल और लेज़र एंग्रेव्ड टेक्सचर के साथ डायमंड पैटर्न मिलता है। इसमें दो 10-इंच की स्क्रीन मिलती हैं – एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन के रूप में, जिसमें Google-बिल्ट इन वाला openR लिंक सिस्टम और OTA अपडेट सपोर्ट है।
साउंड सिस्टम हरमन कार्डन का है। अन्य फीचर्स में पावर्ड फ्रंट सीट्स (ड्राइवर सीट पर मसाज फंक्शन), ड्यूल-ज़ोन AC और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं। Boreal को 5-सीटर रखा गया है, लेकिन इसमें 586 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है जो सीट फोल्ड करने पर 1,770 लीटर तक हो जाता है।
सेफ्टी में मिलेगा लेवल-2 ADAS और 360 डिग्री कैमरा
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Renault Boreal में लेवल 2 ADAS के साथ 24 एडवांस ड्राइविंग फीचर्स मिलते हैं, जिनमें अडैप्टिव ऑटोपायलट, एक्टिव लेन सेंट्रिंग और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं। इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं।
इंजन, पावर और ड्राइविंग मोड्स की जानकारी
Renault Boreal में 1.3-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है, जो अलग-अलग देशों में पेट्रोल या फ्लेक्स-फ्यूल वेरिएंट में पेश किया जाएगा। यह इंजन रेनॉल्ट और मर्सिडीज की जॉइंट डिवेलपमेंट का नतीजा है और इसे 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो स्मूद परफॉर्मेंस देता है। फ्लेक्स-फ्यूल वर्जन 163hp और 270Nm टॉर्क देता है, जबकि पेट्रोल वर्जन 138hp या 156hp पावर के साथ 240Nm टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार यह SUV 9.26 सेकंड में पकड़ लेती है। ड्राइविंग के लिए इसमें चार मोड मिलते हैं – इको, कम्फर्ट, स्पोर्ट और माइसेंस।
कुल मिलाकर Renault Boreal एक बड़ी, स्टाइलिश और फीचर-लोडेड SUV है जो खासतौर पर ग्लोबल मार्केट को ध्यान में रखकर पेश की गई है। Renault का यह कदम C-सेगमेंट में एक नई चुनौती पेश कर सकता है।
