Begin typing your search above and press return to search.

Red Magic 9 Pro: गेमर्स के लिए खुशखबरी! गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 9 Pro भारत में हुआ उपलब्ध, जाने इसकी कीमत और खासियत

Red Magic 9 Pro: रेड मैजिक का गेमिंग फोन Red Magic 9 Pro भारत में उपलब्ध हुआ है। लेकिन अभी इस स्मार्टफोन को वेबसाइट से ही खरीदा जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत ₹54,038 है। यह मौजूदा दूसरे गेमिंग फोन से काफी किफायती है। इस फोन में दमदार प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 6500mAh बैटरी मिलती है।

Red Magic 9 Pro: गेमर्स के लिए खुशखबरी! गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 9 Pro भारत में हुआ उपलब्ध, जाने इसकी कीमत और खासियत
X
By Kapil markam

Red Magic 9 Pro: Red Magic ने आखिरकार अपने फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 9 Pro को भारत में उपलब्ध कर दिया है। स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस यह डिवाइस पिछले साल दिसंबर 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था।

हालांकि, कंपनी फिलहाल भारतीय ग्राहकों को सिर्फ अपनी ग्लोबल वेबसाइट के जरिए ही ये फोन बेच रही है। यानी रेड मैजिक 9 प्रो को आप अभी किसी भी स्टोर से नहीं खरीद पाएंगे। आइए जानते है इस गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 9 Pro की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से।

Red Magic 9 Pro की कीमत

कीमत की बात करें तो रेड मैजिक 9 प्रो के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत $649 (₹54,038) है। वहीं इसके टॉप-एंड 16GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $799 (₹66,528) रखी गई है। साथ ही ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त टैक्स भी चुकाना पड़ सकता है। उदाहरण के लिए, नई दिल्ली में 12GB रैम वाले मॉडल की कुल कीमत $895.62 (₹74,573) और 16GB रैम वाले मॉडल की कुल कीमत $1,102 (₹91,757) हो जाती है।

हालांकि, अगर आप गेमिंग स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो रेड मैजिक 9 प्रो आपके लिए किफायती विकल्प हो सकता है। इसकी तुलना में फिलहाल भारत में मिलने वाला एकमात्र दूसरा लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 8 Pro है जिसकी शुरुआती कीमत ₹94,999 (16GB + 512GB) है। वहीं इसके 24GB रैम + 1TB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹1,19,999 तक पहुंच जाती है।

Red Magic 9 Pro के फीचर्स और स्पेशफिकेशन्स

Red Magic 9 Pro की खासियतों की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 960Hz टच रिस्पॉन्स रेट के साथ आता है। साथ ही यह 10-बिट कलर डेप्थ, DCI-P3 कलर गमट को 100% सपोर्ट करता है और इसकी ब्राइटनेस 1600 निट्स तक पहुंचती है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और गेमिंग के लिए शोल्डर ट्रिगर्स भी मौजूद हैं।

यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और एड्रेनो 750 GPU से लैस है। साथ ही इसमें कई रैम और स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं, जो UFS 4.0 टेक्नोलॉजी से लैस हैं। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर रेड मैजिक ओएस 9.0 के साथ चलता है और डुअल सिम सपोर्ट करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 16MP का अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ऑडियो फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल स्पीकर्स, DTS:X Ultra सपोर्ट और तीन माइक्रोफोन मिलते हैं। इस फोन का डाइमेंशन 163.98×76.35×8.9mm है और वजन 229 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, USB Type-C और NFC शामिल हैं। वहीं रेड मैजिक 9 प्रो डिवाइस में 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story