Begin typing your search above and press return to search.

पुरानी यादें, नए फीचर्स! आइकॉनिक Tata Sierra नए अवतार में हुई लॉन्च, कीमत ₹11.49 लाख से शुरू

2025 Tata Sierra Launched: टाटा मोटर्स ने भारत में नई Tata Sierra को ₹11.49 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। लगभग 20 साल बाद वापसी करने वाली यह SUV दमदार इंजन, प्रीमियम फीचर्स, मॉडर्न डिजाइन और लेवल-2 ADAS के साथ आती है। यह Hyundai Creta और Kia Seltos को कड़ी टक्कर देगी।

2025 Tata Sierra Launched in India News Hindi
X

Photo Source: Instagram/@autocar_india

By swapnilkavinkar

2025 Tata Sierra Launched in India News Hindi: टाटा मोटर्स ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित SUV, Tata Sierra को लॉन्च कर दिया है। लगभग 20 साल के लंबे इंतजार के बाद 'सिएरा' नाम की वापसी हुई है। अपने दमदार लुक, प्रीमियम फीचर्स और शानदार इंजन विकल्पों के साथ, यह नई SUV सीधे तौर पर Hyundai Creta, Kia Seltos और Honda Elevate जैसी गाड़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। आइए, जानते हैं इस नई टाटा सिएरा में क्या कुछ खास है।

दमदार इंजन और परफॉरमेंस

नई टाटा सिएरा को पावर देने के लिए कंपनी ने तीन शानदार इंजन विकल्प दिए हैं। इसमें एक 1.5-लीटर क्रायोजेट डीजल इंजन, एक बिल्कुल नया 1.5-लीटर TGDi हाइपरियन टर्बो-पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन शामिल है।

इसका 1.5-लीटर क्रायोजेट टर्बो डीजल इंजन 118 PS की पावर और 280 Nm तक का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन 106 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क पैदा करता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। सबसे पावरफुल, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड हाइपरियन इंजन 160 PS की जबरदस्त पावर और 255 Nm का टॉर्क देता है।

आकर्षक डिजाइन और धांसू लुक

डिजाइन के मामले में, नई सिएरा अपने पुराने मॉडल से प्रेरित बॉक्सी लुक को बरकरार रखती है, लेकिन इसे पूरी तरह से मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक बनाया गया है। SUV का फ्रंट लुक काफी दमदार है, जिसमें ग्लॉस-ब्लैक पैनल्स का खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया है। यह पैनल LED हेडलैंप और DRLs को 'Sierra' लेटरिंग और टाटा के लोगो के साथ जोड़ता है। इसके अलावा, बंपर में इंटीग्रेटेड फॉग लैंप और स्किड प्लेट इसके लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं।

प्रीमियम इंटीरियर और जबरदस्त फीचर्स

नई सिएरा का इंटीरियर काफी प्रीमियम और फीचर्स से भरपूर है। डैशबोर्ड पर तीन डिस्प्ले दिए गए हैं - एक ड्राइवर के लिए और दो इंफोटेनमेंट के लिए, जो आपस में कंटेंट शेयर कर सकते हैं। इसमें टाटा कर्व वाला 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जिसमें रोशनी वाला टाटा लोगो और टच-सेंसिटिव कंट्रोल हैं। फीचर्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती; इसमें 12-स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम, सेगमेंट-फर्स्ट सोनिकशाफ्ट साउंडबार, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, भारत का सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं।

सेफ्टी के लिए, इसमें लेवल 2 ADAS सुइट दिया गया है, जिसमें 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्टर और 21 फंक्शन्स वाला ESP शामिल है। 6 एयरबैग और सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं।

कीमत और बुकिंग डिटेल्स

टाटा ने नई सिएरा को भारतीय बाजार में ₹11.49 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह कीमत इसे Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq जैसे प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले एक मजबूत दावेदार बनाती है। कंपनी के अनुसार, इस शानदार SUV की बुकिंग 16 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से शुरू होने की उम्मीद है।

Next Story