Begin typing your search above and press return to search.

Piaggio Apé E-City Ultra: Piaggio Ape ने लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक ऑटो, 236 किमी रेंज और दमदार पावर के साथ! जानें फीचर्स, कीमत और बैटरी की पूरी डिटेल्स

Piaggio Apé E-City Ultra launches Electric Auto: Piaggio व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पेश किए हैं। Ape E-City Ultra और Ape E-City FX Maxx नाम के इन मॉडलों के जरिए कंपनी ने अपने थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट को और मजबूत किया है।

Piaggio Apé E-City Ultra: Piaggio Ape ने लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक ऑटो, 236 किमी रेंज और दमदार पावर के साथ! जानें फीचर्स, कीमत और बैटरी की पूरी डिटेल्स
X
By Ragib Asim

Piaggio Apé E-City Ultra launches Electric Auto: Piaggio व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पेश किए हैं। Ape E-City Ultra और Ape E-City FX Maxx नाम के इन मॉडलों के जरिए कंपनी ने अपने थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट को और मजबूत किया है। दोनों मॉडल लंबी रेंज और आधुनिक तकनीकों से लैस हैं। इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.30 लाख रुपये तय की गई है।

Ape E-City Ultra की खूबियां

Ape E-City Ultra एक नया इलेक्ट्रिक ऑटो मॉडल है जिसमें 10.2 kWh क्षमता की बैटरी दी गई है। इस बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने पर वाहन 236 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 9.55 kW की पावर और 40 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। यह मॉडल 28% की ग्रेडेबिलिटी क्षमता के साथ आता है, जिससे यह ऊँचाई पर चढ़ाई करने में भी सक्षम है।

इसमें क्लाइम्ब असिस्ट मोड, 3kW का फास्ट चार्जर, और स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं। साथ ही, इसमें इंटेलिजेंट टेलीमैटिक्स, लाइव ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग फीचर और डिजिटल स्पीडोमीटर भी दिया गया है, जो बैटरी की स्थिति, अनुमानित रेंज और अलर्ट जैसी जानकारियां देता है।

Ape E-City FX Maxx के फीचर्स

Ape E-City FX Maxx को खासतौर पर शहरी परिवहन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें 8.0 kWh की बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 174 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 7.5 kW की पावर और 30 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी ग्रेडेबिलिटी 19% है, जो शहरी सड़कों के लिए उपयुक्त है। इस मॉडल को भी कई अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया गया है जिससे सवारी और ड्राइविंग दोनों ही आरामदायक बनते हैं।

कीमत और वारंटी

Piaggio Ape E-City Ultra की एक्स-शोरूम कीमत 3.88 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, Ape E-City FX Maxx की शुरुआती कीमत 3.30 लाख रुपये है। कंपनी इन मॉडलों पर 5 साल या 2,25,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है, जिससे ग्राहक को अतिरिक्त भरोसा और सुविधा प्राप्त होती है। इनकी प्रतिस्पर्धात्मक कीमत और उन्नत तकनीक इसे इस सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनाती है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story