Begin typing your search above and press return to search.

Ola MoveOS 5 Update Announced: Ola स्कूटर्स को मिलेगा MoveOS 5 का धमाकेदार अपडेट, जानिए क्या होगा खास...

Ola MoveOS 5 Update Announced India: ओला अपने स्कूटर यूजर्स को दिवाली का तोहफा देने जा रहा है। कंपनी जल्द ही MoveOS 5 सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगी, जिसमें ग्रुप नेविगेशन, लाइव लोकेशन शेयरिंग, बेहतर स्मार्ट फीचर्स और AI आधारित प्रिडिक्टिव इनसाइट्स जैसे कई नए फीचर्स मिलेंगे। दिवाली 2024 से पहले यूजर्स इस अपडेट का बीटा वर्जन भी डाउनलोड कर पाएंगे।

Ola MoveOS 5 Update Announced: Ola स्कूटर्स को मिलेगा MoveOS 5 का धमाकेदार अपडेट, जानिए क्या होगा खास...
X
By Gopal Rao

Ola MoveOS 5 Update Announced: इस साल 2024 में जल्द ही कुछ महीनों बाद त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और इसी खुशी को दोगुना करने के लिए Ola Electric अपने ग्राहकों को एक खास तोहफा देने जा रहा है। कंपनी ने 15 अगस्त 2024 को अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर सीरीज को लॉन्च किया। इसी इवेंट में कंपनी ने अपने सॉफ्टवेयर अपडेट MoveOS 5 से भी पर्दा उठाया। खास बात यह है कि ओला यूजर्स को यह अपडेट इसी साल दिवाली 2024 के शुभ अवसर पर मिल जाएगा। आइए जानते है की इस Ola MoveOS 5 अपडेट क्या नए फीचर्स मिलेंगे...

Ola MoveOS 5: नए फीचर्स से और भी स्मार्ट और मजेदार होगी राइडिंग

ओला इलेक्ट्रिक ने बताया है कि MoveOS 5 अपडेट के साथ यूजर्स को कई नए और बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। इन फीचर्स को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि आपकी राइडिंग का एक्सपीरियंस पहले से कहीं ज्यादा स्मूथ और एन्जॉएबल हो जाए।

अपडेट के बाद यूजर्स को ग्रुप नेविगेशन, लाइव लोकेशन शेयरिंग और रोड ट्रिप मोड जैसे फीचर्स का लाभ मिलेगा। ये सभी फीचर्स ओला के नेविगेशन सिस्टम ओला मैप्स द्वारा ऑपरेटेड होंगे, जो आपको सही और रियल-टाइम जानकारी प्रोवाइड करेंगे।

Ola MoveOS 5: स्मार्ट फीचर्स में होगा और भी सुधार

MoveOS 5 अपडेट के साथ ही आपके ओला स्कूटर के स्मार्ट फीचर्स और भी बेहतर हो जाएंगे। स्मार्ट चार्जिंग, स्मार्ट पार्क, TPMS अलर्ट और वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स पहले से कहीं अधिक एक्यूरेट और उपयोगी तरीके से काम करेंगे।

इसके अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से काम करने वाले प्रिडिक्टिव इनसाइट्स जैसे नए फीचर्स भी इस अपडेट के साथ जोड़े जाएंगे, जो आपकी राइडिंग को और भी सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएंगे।

Ola MoveOS 5: दिवाली 2024 से पहले मिलेगा बीटा वर्जन

ओला इलेक्ट्रिक अपने यूजर्स को दिवाली से पहले ही MoveOS 5 का अनुभव करने का मौका दे रहा है। यूजर्स OTA अपडेट के जरिए अपने स्कूटर में MoveOS 5 का बीटा वर्जन डाउनलोड कर पाएंगे और नए फीचर्स को एक्सप्लोर कर पाएंगे।

रोडस्टर सीरीज में पहले से मौजूद है MoveOS 5

ओला ने अपनी नई पेशकश रोडस्टर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में पहले से ही MoveOS 5 का इस्तेमाल किया है। इससे बाइक्स में ओला मैप्स नेविगेशन, TPMS अलर्ट और OTA अपडेट जैसे फीचर्स पहले से ही मौजूद हैं।

कंपनी ने इससे पहले पिछले साल 15 अगस्त, 2023 को MoveOS 4 का अपडेट जारी किया था, जिसके बाद ओला स्कूटर्स में कई शानदार फीचर्स शामिल हुए थे। ओला अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में की-लेस एंट्री जैसे नए फीचर्स भी प्रोवाइड करता है।

ओला रोडस्टर सीरीज: कीमत और खासियत

ओला ने रोडस्टर सीरीज के तीन मॉडल - रोडस्टर, रोडस्टर X और रोडस्टर प्रो लॉन्च किए हैं। इनमें रोडस्टर सबसे किफायती मॉडल है, जिसकी शुरुआती कीमत 74,999 रुपए है। वहीं, रोडस्टर प्रो टॉप मॉडल 2.5 लाख रुपए तक की कीमत में उपलब्ध है।

कंपनी का दावा है कि इन मोटरसाइकिल की सिंगल चार्ज पर रेंज 579 किलोमीटर तक है। इन बाइक में ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ AI फीचर्स भी शामिल किए गए हैं, जो इन्हें और भी दमदार बनाते है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story