Ola Roadster Motorcycle Series: ओला ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सीरीज 'रोडस्टर', शानदार फीचर्स के साथ 579 किमी की रेंज, जानिए कीमत...
Ola Roadster Motorcycle Series Launch In India: ओला ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक 'रोडस्टर' सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है। यह सीरीज तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 74,999 रुपये है। रोडस्टर 579 किमी तक की रेंज और कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आती है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होगी।
Ola Roadster Motorcycle Series: देश की जानी-मानी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में तहलका मचाते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रेंज 'रोडस्टर' सीरीज लॉन्च कर दी है। यह बाइक तीन अलग-अलग वेरिएंट - रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो में उपलब्ध होगी, जो अलग-अलग बैटरी क्षमता और फीचर्स के साथ आती हैं। आइए जानते है ओला रोडस्टर मोटरसाइकिल सीरीज के तीनों वेरिएंट में मिलने फीचर्स और उनके कीमत के बारें में विस्तार से...
Ola Roadster Motorcycle Series: कई बैटरी विकल्पों के साथ तीन वेरिएंट
ओला रोडस्टर एक्स इस सीरीज का सबसे किफायती मॉडल है, जिसकी शुरुआती कीमत 74,999 रुपये रखी गई है। यह मॉडल तीन अलग-अलग बैटरी पैक - 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh के साथ आता है, जो ग्राहकों को अपनी ज़रूरत के हिसाब से विकल्प प्रोवाइड करते हैं।
रोडस्टर इस सीरीज का मिड वेरिएंट है, जो 3 kWh, 4.5kWh और 6kWh बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,04,999 रुपये से शुरू होती है।
वहीं रोडस्टर प्रो इस सीरीज का सबसे महंगा और फीचर लोडेड वेरिएंट है, जो 8kWh और 16kWh बैटरी पैक के साथ आता है। इसकी कीमत 1,99,999 रुपये से शुरू होती है।
Ola Roadster Motorcycle Series: शानदार रेंज और दमदार परफॉर्मेंस
ओला ने रोडस्टर सीरीज को रेंज और परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी दमदार बनाया है। रोडस्टर एक्स का 4.5kWh बैटरी वाला वेरिएंट सिंगल चार्ज में 200 किमी की दूरी तय कर सकता है और इसकी टॉप स्पीड 124 किमी/घंटा है। वहीं, रोडस्टर का 6kWh बैटरी वाला वेरिएंट सिंगल चार्ज में 248 किमी की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 126 किमी/घंटा है।
सीरीज का सबसे पावरफुल वेरिएंट, रोडस्टर प्रो, अपने 16kWh बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्ज में 579 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 194 किमी/घंटा है, जो इसे कई पेट्रोल बाइक्स को टक्कर देती है। यह बाइक सिर्फ़ 1.6 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जो इसकी दमदार परफॉर्मेंस का प्रमाण है।
Ola Roadster Motorcycle Series: एडवांस्ड फीचर्स से लैस
ओला ने रोडस्टर सीरीज को कई लेटेस्ट मॉडर्न फीचर्स से लैस किया है। रोडस्टर एक्स में तीन राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको), 4.3 इंच का LCD डिस्प्ले, ओला मैप्स नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल और कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
रोडस्टर में चार ड्राइविंग मोड्स (हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्म और इको), 6.8 इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, प्रोक्सिमिटी अनलॉक, क्रूज कंट्रोल और AI बेस्ड फीचर्स मिलते हैं।
रोडस्टर प्रो में USD फॉर्क, मोनोशॉक सस्पेंशन, 10 इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार राइडिंग मोड्स (हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्म और इको) और दो कस्टमाइजेबल मोड्स मिलते हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं।
Ola Roadster Motorcycle Series: बुकिंग शुरू, डिलीवरी जनवरी 2026 से
ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया कि इन सभी बाइक्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। बाइक की डिलीवरी अगले साल जनवरी 2026 से शुरू होगी।