Begin typing your search above and press return to search.

Ola Scooters Discount June 2024: ओला इलेक्ट्रिक की धमाकेदार छूट! Ola S1 सीरीज के स्कूटरों पर पाएं पुरे 15,000 रुपये तक की बचत

Ola Electric Scooters Discount June 2024: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 15,000 रुपये तक की छूट। कंपनी ने "इलेक्ट्रिक रश" अभियान शुरू किया है। S1 सीरीज के स्कूटरों पर ये धमाकेदार ऑफर 26 जून 2024 तक ही है। ओला S1 X Plus पर सबसे ज्यादा छूट है, इसकी शुरुआती कीमत 89,999 रुपये हो गई है। आप लोन/क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर कैशबैक और पुराने स्कूटर एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं।

Ola Electric Scooter
X

Ola Electric Scooter

By Kapil markam

Ola Electric Scooters Offer: अच्छी खबर! इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने शानदार ऑफर का अनाउंसमेंट किया है। कंपनी ने "इलेक्ट्रिक रश" नाम से नया अभियान शुरू किया है, जिसके तहत आप उनके S1 सीरीज के स्कूटरों पर पूरे 15,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह शानदार ऑफर सिर्फ 26 जून 2024, बुधवार तक ही मिलेगा।

ओला S1 X Plus स्कूटर पर बंपर छूट

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। कंपनी ने अपने ओला S1 X Plus स्कूटर पर सबसे ज्यादा छूट दी है। इसकी शुरुआती कीमत अब सिर्फ 89,999 रुपये हो गई है (स्टॉक खत्म होने तक)। इसके साथ ही आप लोन या क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5,000 रुपये का कैशबैक और अपने पुराने स्कूटर को एक्सचेंज करने पर भी 5,000 रुपये तक का बोनस पा सकते हैं।

ओला S1 Pro और S1 Air पर भी खास ऑफर

अगर आप थोड़े महंगे लेकिन दमदार स्कूटर लेना चाहते हैं, तो ओला ने आपके लिए भी खास ऑफर दिया है। ओला S1 Pro और S1 Air स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी 2,999 रुपये वाली ओला केयर प्लस सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रही है। इस सब्सक्रिप्शन में हर साल स्कूटर की पूरी जांच, सर्विस के लिए घर से गाड़ी लेने और लाने की सुविधा, जरूरी पार्ट्स, चोरी होने पर बीमा और रास्ते में स्कूटर खराब हो जाने पर मदद जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं।

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतें

ओला इलेक्ट्रिक कई तरह के स्कूटर बनाती है, जो अलग-अलग रेंज और फीचर्स के साथ आते हैं। S1 X सीरीज में तीन बैटरी विकल्प यानी 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh मिलते हैं। इनकी कीमत 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 99,999 रुपये है। वहीं, S1 Pro, S1 Air और S1 X Plus जैसे प्रीमियम स्कूटरों की कीमत 1,29,999 रुपये, 1,04,999 रुपये और 89,999 रुपये (ऑफर के बाद) है।

वारंटी और चार्जर की भी सुविधा

ओला इलेक्ट्रिक अपने सभी स्कूटरों पर आठ साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी देती है, वो भी बिल्कुल मुफ्त। आप थोड़े से पैसे देकर इस वारंटी को 1,25,000 किलोमीटर तक भी बढ़ा सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी 3 kW का फास्ट चार्जर भी बेचती है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story