Begin typing your search above and press return to search.

Numeros n-First: सिर्फ ₹64999 में आया धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर! इटैलियन डिजाइन और 109km की रेंज के साथ

Numeros N-First Electric Scooter Launched: Numeros मोटर्स ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर n-First लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹64,999 रखी गई है। यह स्कूटर 109km की रेंज, 1.8kW मोटर और इटैलियन डिजाइन के साथ आता है।

Numeros N-First Electric Scooter Launched in India News Hindi
X

Photo Credit: numerosmotors.com

By swapnilkavinkar

Numeros N-First Electric Scooter Launched in India News Hindi: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Numeros मोटर्स ने अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर n-First लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की सबसे खास बात इसका आकर्षक इटैलियन डिजाइन और बेहद कम शुरुआती कीमत है। कंपनी ने इसे पहले 1,000 ग्राहकों के लिए सिर्फ 64,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। चलिए जानते हैं इस नए n-First इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, रेंज और परफॉर्मेंस के बारे में सबकुछ।

इटैलियन डिजाइन और खास फीचर्स

n-First को इटैलियन डिजाइन हाउस Wheelab के साथ मिलकर बनाया गया है, जो इसके लुक को बेहद खास और प्रीमियम बनाता है। इसका डिजाइन काफी यूनिक है, जिसमें आगे की तरफ एक गोल हेडलैंप दिया गया है। स्कूटर की बॉडी पर शार्प लाइन्स इसे एक स्पोर्टी लुक देती हैं। इस सेगमेंट में पहली बार 16-इंच के बड़े व्हील्स दिए गए हैं, जो न केवल बेहतर दिखते हैं बल्कि खराब रास्तों पर भी आरामदायक राइड देने में मदद करते हैं। यह स्कूटर ट्रैफिक रेड और प्योर व्हाइट जैसे दो आकर्षक कलर ऑप्शन्स में मिलेगा।

बैटरी, रेंज और चार्जिंग

किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए उसकी रेंज सबसे महत्वपूर्ण होती है। Numeros n-First इस मामले में निराश नहीं करता है। इसके टॉप वेरिएंट (3kWh i-Max+) में एक बार फुल चार्ज करने पर 109 किलोमीटर की शानदार IDC रेंज मिलती है। वहीं, 2.5kWh बैटरी वाले Max और i-Max वेरिएंट्स 91 किलोमीटर तक की रेंज देते हैं। चार्जिंग की बात करें तो 2.5 kWh वाले मॉडल को 0 से 100% चार्ज होने में लगभग 5-6 घंटे लगते हैं, जबकि 3.0 kWh वाले वर्जन को 7-8 घंटे का समय लगता है। कंपनी इसमें OTA (ओवर-द-एयर) अपडेट्स भी देगी, जिससे स्कूटर की परफॉर्मेंस समय के साथ बेहतर होती रहेगी।

दमदार मोटर और परफॉर्मेंस

इस स्कूटर में 1.8 kW की PMSM मिड-ड्राइव मोटर लगी है, जो बेहतरीन पावर और अच्छी एनर्जी एफिशिएंसी देती है। यह मोटर स्कूटर को स्मूथ एक्सेलरेशन प्रदान करती है, जिससे शहर की राइडिंग आसान हो जाती है। Numeros n-First की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है, जो सिटी ट्रैफिक के लिए काफी है। बेहतर राइड क्वालिटी के लिए इसमें आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे एडजस्टेबल डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

कीमत, वेरिएंट्स और लॉन्च ऑफर

Numeros n-First को कंपनी ने एक बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया है। शुरुआती 1,000 खरीदारों के लिए इसकी एक्स-शोरूम कीमत मात्र 64,999 रुपये रखी गई है। यह स्कूटर तीन ट्रिम लेवल में यानि n-First max, n-First i-max, और n-First max+ में उपलब्ध है, जो कुल पांच वेरिएंट्स में आते हैं। अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://numerosmotors.com पर जाकर इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

Next Story