Begin typing your search above and press return to search.

Nissan Magnite Geza CVT Special: निसान ने मैग्नाइट का नया GEZA सीवीटी स्पेशल एडिशन किया लॉन्च, सिर्फ 9.84 लाख रुपये में मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स!

Nissan Magnite Geza CVT Special: निसान ने मैग्नाइट का नया GEZA सीवीटी स्पेशल एडिशन सिर्फ 9.84 लाख रुपये में लॉन्च किया है। यह पहले वाले स्पेशल एडिशन से ज्यादा फीचर्स वाला है, पर कीमत समान रखी गई है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन, जेबीएल स्पीकर और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। 1 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स दिया गया है। निसान का दावा है कि मैग्नाइट के CVT मॉडलों में ये सबसे फीचर्ड और किफायती विकल्प है।

Nissan Magnite Geza CVT Special: निसान ने मैग्नाइट का नया GEZA सीवीटी स्पेशल एडिशन किया लॉन्च, सिर्फ 9.84 लाख रुपये में मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स!
X
By Kapil markam

Nissan Magnite Geza CVT Special Edition: निसान ने पिछले साल अपनी लोकप्रिय मैग्नाइट SUV का खास "GEZA" एडिशन लॉन्च किया था। अब कंपनी इस गाड़ी की पहली सालगिरह मनाने के लिए एक नया धमाका लेकर आई है। जी हां, निसान ने मैग्नाइट का नया "GEZA सीवीटी स्पेशल एडिशन" लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 9.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

तो नया क्या है? ये स्पेशल एडिशन पहले वाले GEZA एडिशन से इस मायने में अलग है कि इसमें पहले से भी ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं और इसकी कीमत भी पहले वाली के बराबर ही रखी गई है। माइलेज के साथ-साथ पावरफुल इंजन पसंद करने वाले ग्राहकों को यह नया मॉडल जरूर पसंद आएगा। तो चलिए जानते हैं इस गाड़ी की खासियतों के बारे में..

निसान मैग्नाइट GEZA सीवीटी स्पेशल एडिशन: अधिक फीचर्स, समान दाम

नई मैग्नाइट GEZA स्पेशल एडिशन में आपको कई लेटेस्ट मॉडर्न फीचर्स मिलेंगे। इसमें 9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे आप अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हैं। गाड़ी में जेबीएल की पावरफुल स्पीकर सिस्टम भी है, जो आपका सफर और भी मजेदार बना देगी। गाड़ी में रियर कैमरा के साथ पार्किंग सेंसर भी लगे हैं, जिससे आप आसानी से गाड़ी को पार्क कर सकेंगे।

इसके अलावा गाड़ी में खास रोशनी वाली एंबियंट लाइटिंग भी दी गई है, जिसे आप अपनी पसंद के मुताबिक कंट्रोल कर सकते हैं। गाड़ी की सीटों को आप अपने पसंद के हिसाब से बेज रंग में भी ले सकते हैं (ऑप्शनल)। कुल मिलाकर निसान ने इस गाड़ी में ऐसे फीचर्स दिए हैं जो आपको आरामदेह और मजेदार सफर का अनुभव कराएंगे।

निसान मैग्नाइट GEZA सीवीटी स्पेशल एडिशन: पावरफुल इंजन और किफायती विकल्प

नई मैग्नाइट GEZA स्पेशन एडिशन में 1.0 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 99 bhp की पावर और 152 Nm का टॉर्क देता है। साथ ही इसमें CVT गियरबॉक्स लगाया गया है, जो गाड़ी को आराम से चलाने में मदद करता है। निसान का दावा है कि मैग्नाइट के सभी CVT मॉडलों में यही सबसे ज्यादा फीचर्स वाला और सबसे किफायती विकल्प है।

निसान मैग्नाइट की सफलता कायम

गौर करने वाली बात ये है कि निसान मैग्नाइट फिलहाल भारतीय बाजार में कंपनी की सिर्फ एकमात्र गाड़ी है। लेकिन इसके बावजूद ये गाड़ी पिछले तीन सालों से भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। फरवरी 2024 में कंपनी ने मैग्नाइट की 1 लाख गाड़ियां बिकने का भी जश्न मनाया था।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story