Begin typing your search above and press return to search.

Next-Gen Oben Rorr EZ की भारत में 5 अगस्त को होगी दमदार एंट्री, जानिए इस इलेक्ट्रिक बाइक में क्या होगा खास

Next-Gen Oben Rorr EZ News Hindi: Oben Rorr EZ का नया मॉडल 5 अगस्त 2025 को भारत में लॉन्च होगा। इसमें लंबी रेंज, बेहतर बैटरी टेक्नोलॉजी और कई नए फीचर्स मिलेंगे। यह बाइक अब और भी ज्यादा पावरफुल और स्मार्ट होने वाली है, जिसे खासतौर पर डेली यूज़र्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Next-Gen Oben Rorr EZ News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Next-Gen Oben Rorr EZ News Hindi: देश की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में तेजी से बढ़ती कंपनी Oben Electric अब अपना अगला बड़ा दांव चलने जा रही है। कंपनी 5 अगस्त 2025 को भारत में Next-Gen Oben Rorr EZ लॉन्च करने जा रही है। यह अपडेटेड मॉडल कई नए ‘राइडर-सेंट्रिक’ फीचर्स और बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। उम्मीद की जा रही है कि परफॉर्मेंस और रेंज दोनों पहले से बेहतर होगी।

पहले से बेहतर डिजाइन और फीचर्स की उम्मीद

कंपनी ने अभी तक फुल स्पेसिफिकेशन जारी नहीं किए हैं, लेकिन टीज़र से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बाइक का ओवरऑल लुक पहले जैसा रहेगा। हालांकि, डिजाइन में कुछ बदलाव ज़रूर देखने को मिल सकते हैं, जैसे कि बोल्ड बॉडी लाइन्स, बेहतर एर्गोनॉमिक्स, और नए कलर ऑप्शन्स। Oben इस बार यूज़र्स के राइडिंग एक्सपीरियंस को ध्यान में रखते हुए ज्यादा स्मार्ट फीचर्स जोड़ सकती है।

बैटरी टेक्नोलॉजी में मिलेगा जबरदस्त सुधार

Rorr EZ की सबसे बड़ी ताकत इसकी बैटरी टेक्नोलॉजी है। इस अपकमिंग मॉडल में भी Oben की LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो हीट रेसिस्टेंस में बेहतर होती है और लंबी बैटरी लाइफ देती है। इसके अलावा कंपनी की खास MHX (मैक्सिमम हीट एक्सचेंज ) तकनीक से यह इलेक्ट्रिक बाइक अब 50% तक बेहतर हीट रेसिस्टेंस दे सकती है।

बुकिंग और डिलीवरी की टाइमलाइन

इस नए मॉडल की बुकिंग 5 अगस्त 2025 को लॉन्च के दिन से शुरू हो जाएगी। वहीं, डिलीवरी 15 अगस्त 2025 से भारत के प्रमुख शहरों में शुरू की जाएगी। Oben Electric की योजना है कि यह बाइक बड़े पैमाने पर डिलीवर की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ बढ़ सकें।

Oben Rorr EZ: टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और राइडिंग मोड्स

मौजूदा Oben Rorr EZ की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। इसमें तीन बैटरी विकल्प मिलते हैं — 2.6kWh, 3.4kWh और 4.4kWh। इन बैटरी पैक्स के हिसाब से इसकी रेंज 110 किलोमीटर से लेकर 175 किलोमीटर तक जाती है। बाइक में 9.86bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है।

राइडर की सुविधा के लिए इसमें तीन राइडिंग मोड्स — Eco, City और Havoc दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में फुल LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्ट फंक्शंस जैसे एलर्ट्स आदि शामिल हैं, जो इसे एक मॉडर्न इलेक्ट्रिक बाइक बनाते हैं।

Oben Rorr EZ: कीमत और बैटरी वेरिएंट्स

Oben Rorr EZ तीन बैटरी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। बेस मॉडल 2.6kWh बैटरी के साथ आता है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹99,999 रखी गई है। इसके मिड वेरिएंट में 3.4kWh की बैटरी मिलती है, जिसकी कीमत ₹1.20 लाख है। वहीं टॉप-स्पेक 4.4kWh वेरिएंट की कीमत ₹1.30 लाख तक जाती है। हर वेरिएंट अपने उपयोग के अनुसार अलग-अलग रेंज और परफॉर्मेंस देता है, जिससे यूज़र्स को कस्टमाइज्ड ऑप्शन मिलता है।


Next Story