Begin typing your search above and press return to search.

नए साल 2026 से महंगी होंगी Mercedes-Benz कारें: 2% तक बढ़ेंगी कीमतें

Mercedes-Benz Cars Price Hike: नए साल 2026 से Mercedes-Benz की कारें पहले से ज्यादा महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने 1 जनवरी 2026 से अपने पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों में 2% तक बढ़ोतरी का फैसला लिया है। इस बदलाव का असर सेडान, SUV और इलेक्ट्रिक मॉडल्स समेत कई प्रीमियम कारों पर देखने को मिलेगा।

Mercedes-Benz Cars Price Hike News Hindi
X

Image Source: Instagram/@wwasupercars

By swapnilkavinkar

Mercedes-Benz Cars Price Hike News Hindi: जर्मनी की मशहूर लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में जनवरी 2026 की पहली तारीख से 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब लग्जरी कार बाजार कई तरह की आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है।

क्यों बढ़ रहे हैं दाम?

कंपनी ने कीमतों में बदलाव के लिए तीन मुख्य कारण बताए हैं:

1. बढ़ती लागत: गाड़ियों को बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान (इनपुट कॉस्ट) की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।

2. लॉजिस्टिक्स में मुश्किल: गाड़ियों के पार्ट्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में आने वाली रुकावटें और उनका बढ़ा हुआ खर्च।

3. मुद्रा का खेल: मर्सिडीज-बेंज ने बताया कि साल 2025 में यूरो की तुलना में भारतीय रुपये की कीमत 100 रुपये से ऊपर रही, जो कि पिछले सालों के मुकाबले काफी ज्यादा है। साथ ही कार के कई पार्ट्स बाहर से आते हैं, इसलिए यह बदलाव सीधे तौर पर कंपनी की लागत को बढ़ाता है।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने यह भी कहा कि उसने अपनी भारतीय फैक्टरी में ज्यादा से ज्यादा पार्ट्स बनाने की कोशिश (लोकलाइज़ेशन) करके इन बढ़ी हुई लागतों का बड़ा हिस्सा खुद ही संभाला है। लेकिन, अब व्यापार को सही तरीके से चलाने के लिए कुछ चुनिंदा मॉडलों के दाम बढ़ाना जरूरी हो गया है।

किस मॉडल पर होगा ज्यादा असर?

कंपनी ने बताया है कि दाम में बढ़ोतरी हर मॉडल पर एक जैसी नहीं होगी। जिन गाड़ियों के पार्ट्स या पूरी गाड़ी बाहर से मंगाई जाती है, यानी जिनकी आयात पर निर्भरता ज्यादा है, उनके दाम ज्यादा बढ़ेंगे। जिन गाड़ियों को कंपनी पुणे के चाकन प्लांट में बनाती है, उन्हें स्थानीय उत्पादन का फायदा मिलता रहेगा।

मर्सिडीज-बेंज के पोर्टफोलियो में A-Class, C-Class, लंबी व्हीलबेस वाली E-Class, S-Class, और मेबैक S 580 जैसे लोकप्रिय मॉडल शामिल हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियों में EQS 580 सेडान और EQS SUV 450 भी यहीं बनती हैं। वहीं, G 450d, GLS मेबैक, और कई AMG मॉडल जैसी बेहतरीन गाड़ियां पूरी तरह से आयात की जाती हैं, और इन पर मूल्य वृद्धि का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है।

Next Story