Begin typing your search above and press return to search.

नई 2025 Mahindra Thar फेसलिफ्ट में क्या है खास? कीमत कम, फीचर्स दमदार, जानें ये 4 बड़े बदलाव

2025 Mahindra Thar Facelift Launched: महिंद्रा ने नई 2025 Thar फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। अब यह पहले से सस्ती कीमत पर मिलेगी और इसमें कई नए फीचर्स जैसे 10.25-इंच टचस्क्रीन, रियर कैमरा और AC वेंट्स जोड़े गए हैं। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा।

2025 Mahindra Thar Facelift Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

2025 Mahindra Thar Facelift Launched in India News Hindi: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी सबसे पॉपुलर ऑफ-रोड SUV, थार का नया 2025 फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि इसकी शुरुआती कीमत अब पहले से भी कम हो गई है, जिससे यह और भी ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करेगी। इस नए मॉडल में सिर्फ बाहरी लुक को ही फ्रेश नहीं किया गया, बल्कि अंदर कई दमदार और प्रैक्टिकल फीचर्स भी जोड़े गए हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और जल्द ही डिलीवरी भी शुरू होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस नई थार के 4 बड़े बदलाव, जो इसे पहले से बेहतर बनाते हैं।

1. सबसे बड़ा बदलाव: अब पहले से सस्ती

नई थार की सबसे बड़ी हाईलाइट इसकी कीमत है। इसके बेस मॉडल (1.5-लीटर डीजल RWD) की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो पुराने मॉडल के 10.32 लाख रुपये से सीधे 32,000 रुपये कम है। हालांकि, टॉप-एंड LXT 4WD AT मॉडल अब 16.99 लाख रुपये का है, जो पहले से 38,000 रुपये महंगा है, क्योंकि इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

2. नया लुक और फ्रेश डिजाइन

नई 2025 थार को एक फ्रेश लुक देने के लिए इसमें बॉडी-कलर्ड ग्रिल और एक नया डुअल-टोन फ्रंट बंपर दिया गया है। कंपनी ने इसे दो नए कलर ऑप्शन में यानि टैंगो रेड और बैटलशिप ग्रे में भी पेश किया है। हालांकि, इसके हेडलैंप, टेल-लैंप और 18-इंच के अलॉय व्हील्स पहले जैसे ही हैं। एक महत्वपूर्ण बदलाव इसके पिछले हिस्से में है, जहां स्पेयर व्हील में अब एक इंटीग्रेटेड पार्किंग कैमरा और रियर वाइपर/वॉशर भी दिया गया है, जिससे पार्किंग और बारिश में ड्राइविंग आसान होगी।

3. अंदर से हुई मॉडर्न: इंटीरियर और नए फीचर्स

केबिन को इस बार पूरी तरह से रिफ्रेश किया गया है। इसमें अब ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड फिनिश और नया स्टीयरिंग व्हील मिलता है। सबसे बड़ा अपग्रेड इसका नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो एडवांस्ड ऑफ-रोड जानकारी भी दिखाता है। पीछे के पैसेंजर्स के आराम के लिए अब AC वेंट्स दिए गए हैं। साथ ही, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए स्टोरेज वाले आर्मरेस्ट और दरवाजों पर पावर विंडो स्विच जैसे छोटे लेकिन काम के बदलाव किए गए हैं।

4. इंजन और परफॉर्मेंस: क्या कुछ बदला?

इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। नई थार पहले की तरह ही तीन दमदार इंजन विकल्पों के साथ आती है:

▪︎2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (152hp पावर)

▪︎1.5-लीटर डीजल (119hp पावर)

▪︎2.2-लीटर डीजल (132hp पावर)

ये इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं। 1.5-लीटर डीजल सिर्फ RWD (रियर-व्हील ड्राइव) में, जबकि 2.2-लीटर डीजल स्टैंडर्ड 4WD (4-व्हील ड्राइव) के साथ आता है।

बुकिंग और किससे होगा मुकाबला?

ग्राहक नई थार को महिंद्रा की ऑफिशियल वेबसाइट या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। भारतीय बाजार में नई महिंद्रा थार का सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा।

Next Story