Motorcycle Engine Oil Maintenance: इंजन ऑयल कब और कितनी दूरी पर बदलना चाहिए, जानें सही टाइम, इंटरवल और जरूरी टिप्स
Bike Engine Oil kab badle: हर बाइक मालिक के लिए इंजन ऑयल बदलना एक ऐसा काम है जिस पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता, लेकिन यही सबसे जरूरी मेंटेनेंस पॉइंट है। इंजन ऑयल को समय पर बदलना बाइक के इंजन की लाइफ बढ़ाता है, उसकी परफॉर्मेंस को बनाए रखता है और माइलेज को बेहतर करता है। अगर इसे नजरअंदाज कर दिया जाए तो इंजन में गंभीर खराबी आ सकती है।

Bike Engine Oil kab badle: हर बाइक मालिक के लिए इंजन ऑयल बदलना एक ऐसा काम है जिस पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता, लेकिन यही सबसे जरूरी मेंटेनेंस पॉइंट है। इंजन ऑयल को समय पर बदलना बाइक के इंजन की लाइफ बढ़ाता है, उसकी परफॉर्मेंस को बनाए रखता है और माइलेज को बेहतर करता है। अगर इसे नजरअंदाज कर दिया जाए तो इंजन में गंभीर खराबी आ सकती है।
Engine Oil का महत्व-
इंजन ऑयल को इंजन का "लाइफ ब्लड" कहा जाता है। यह इंजन के अंदर के हिस्सों को लुब्रिकेट करता है, घर्षण को कम करता है और गर्मी को कंट्रोल करता है। अगर ऑयल पुराना हो जाए या उसमें धूल-मिट्टी और कार्बन मिल जाएं, तो यह इंजन को सही से सुरक्षा नहीं दे पाता। नतीजा यह होता है कि इंजन जल्दी गर्म होता है और उसके पार्ट्स तेजी से घिसने लगते हैं।
कब बदलना चाहिए इंजन ऑयल Bike Engine Oil Change
हर बाइक और ऑयल के टाइप के हिसाब से समय अलग होता है, लेकिन सामान्य रूप से 3,000 से 5,000 किलोमीटर पर इंजन ऑयल बदलना सुरक्षित माना जाता है। नई बाइक के लिए अक्सर कंपनी पहले 800 किलोमीटर के बाद पहला ऑयल बदलने की सलाह देती है, ताकि शुरुआती गंदगी और मेटल पार्टिकल्स इंजन से बाहर निकल सकें।
इंजन ऑयल लेट बदलने के नुकसान-
अगर समय पर इंजन ऑयल नहीं बदला जाए तो इसके कई नुकसान सामने आते हैं। सबसे पहला असर इंजन की परफॉर्मेंस पर पड़ता है। पुराना ऑयल लुब्रिकेशन कम करता है जिससे इंजन के पुर्जे घिसने लगते हैं। दूसरी बड़ी समस्या माइलेज में आती है। गंदा ऑयल इंजन पर दबाव बढ़ा देता है जिससे पेट्रोल की खपत ज्यादा होने लगती है।
कब समझें कि ऑयल बदलने का समय आ गया है
Silencer से काला धुआं निकलना। यह साफ बताता है कि इंजन ऑयल अब अपनी क्वालिटी खो चुका है। लंबे समय तक ध्यान न देने पर इंजन जाम भी हो सकता है। कुछ संकेत ऐसे हैं जिन्हें देखकर तुरंत ऑयल बदल देना चाहिए। अगर इंजन से असामान्य आवाज आने लगे, बाइक का पिकअप अचानक कम हो जाए, ऑयल का रंग गाढ़ा और काला हो जाए तो समझ जाइए कि अब ऑयल चेंज जरूरी है।
