Begin typing your search above and press return to search.

MG Majestor: Fortuner की बादशाहत खत्म करने आ रही है MG की नई SUV, इस तारीख को होगा बड़ा धमाका

MG Majestor India Launch Date News: JSW MG Motor भारत में अपनी नई फ्लैगशिप SUV Majestor को 12 फरवरी 2026 को पेश करेगी। यह SUV दमदार डिजाइन, प्रीमियम केबिन, पावरफुल डीजल इंजन और ADAS सेफ्टी के साथ आएगी। माना जा रहा है कि यह Toyota Fortuner को कड़ी चुनौती दे सकती है।

MG Majestor India Launch Date News
X

Image Source: Instagram/@odmag

By swapnilkavinkar

MG Majestor India Launch Date News: JSW MG मोटर भारतीय SUV बाजार में बड़ा दांव खेलने जा रही है। कंपनी ने अपनी नई फ्लैगशिप SUV MG Majestor की अनवील डेट कन्फर्म कर दी है। यह SUV 12 फरवरी 2026 को आधिकारिक तौर पर पेश की जाएगी। माना जा रहा है कि MG Majestor, कंपनी की मौजूदा प्रीमियम SUV MG Gloster को रिप्लेस कर सकती है। Auto Expo 2025 में शोकेस होने के बाद से ही यह SUV चर्चा में बनी हुई है और हाल के महीनों में इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।

रग्ड डिजाइन के साथ दमदार रोड प्रेजेंस

MG Majestor को ग्लोबल मार्केट में मौजूद Maxus D90 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस SUV का लुक बड़ा, ऊंचा और मस्कुलर नजर आता है। फ्रंट में बड़ी ग्रिल, रग्ड बंपर और स्किड प्लेट दी गई है। स्प्लिट LED हेडलैंप सेटअप, हुडलाइन पर DRLs और उभरे हुए फेंडर्स इसे अलग पहचान देते हैं। 20-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स इसके साइज और प्रीमियम अपील को और बढ़ाते हैं।

प्रीमियम केबिन और एडवांस फीचर्स

MG Majestor का केबिन पूरी तरह प्रीमियम टच के साथ आएगा। डैशबोर्ड पर 12.3-इंच की दो बड़ी स्क्रीन दी गई हैं, जो इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करेंगी। इसमें वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने इसे फैमिली और लॉन्ग ड्राइव को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है।

2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ पावरफुल ऑप्शन

MG Majestor में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो मौजूदा Gloster में भी मिलता है।

▪︎ सिंगल-टर्बो वेरिएंट: 158.7 bhp पावर और 373.5 Nm टॉर्क

▪︎ ट्विन-टर्बो वेरिएंट: 212.5 bhp पावर और 478.5 Nm टॉर्क

दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे। इसमें RWD और 4WD दोनों ऑप्शन मिलने की संभावना है।

ADAS सेफ्टी और Fortuner से मुकाबला

सेफ्टी के मामले में MG Majestor में Level 2 ADAS दिया जाएगा, जिसमें लेन डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल होंगे। हालांकि, इस सेगमेंट में Toyota Fortuner की मजबूत पकड़ है। MG के लिए सबसे बड़ी चुनौती Fortuner की ब्रांड वैल्यू, भरोसेमंद इमेज और रिसेल वैल्यू से मुकाबला करना होगा। Majestor की कीमत और सर्विस नेटवर्क यह तय करेंगे कि क्या यह SUV वाकई Fortuner की बादशाहत को चुनौती दे पाएगी या नहीं।

Next Story