Begin typing your search above and press return to search.

MG M9 Electric MPV भारत में लॉन्च: जानिए इस लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार की खास बातें और कीमत

MG M9 Electric MPV Launched in India News Hindi: MG ने भारत में अपनी नई लग्ज़री इलेक्ट्रिक MPV M9 लॉन्च की है। इसमें प्रीमियम डिजाइन, बड़ा केबिन, एडवांस फीचर्स और 500KM की रेंज मिलती है। यह MPV साइज और टेक्नोलॉजी के मामले में Kia Carnival और Toyota Vellfire जैसी गाड़ियों को भी पीछे छोड़ देती है।

MG M9 Electric MPV Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

MG M9 Electric MPV Launched in India News Hindi: JSW MG मोटर ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV MG M9 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वही गाड़ी है जिसे 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में पहली बार पेश किया गया था। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹69.90 लाख रखी गई है। इसे सेमी-नॉक्ड-डाउन यूनिट (SKD) के रूप में इम्पोर्ट किया गया है और यह MG की नई ‘Select’ डीलरशिप के तहत बेची जाएगी। अब चलिए जानते है, इस लग्ज़री MG M9 इलेक्ट्रिक MPV कार की खास बातें।

दमदार और बॉक्सी डिज़ाइन के साथ प्रीमियम एक्सटीरियर

MG M9 का एक्सटीरियर डिजाइन काफी आकर्षक है। इसका बॉक्सी शेप, फ्लैट रूफलाइन और बड़े ओवरहैंग्स इसे अलग लुक देते हैं। फ्रंट में पतली LED DRLs और ब्लैक एलिमेंट वाला पैनल है। हेडलैंप्स को क्रोम लाइन वाले बंपर में सेट किया गया है और नीचे फॉग लैंप्स दिए गए हैं। रियर में फुल-विथ टेललाइट्स हैं और 19-इंच अलॉय व्हील्स इसके लुक को और बेहतर बनाते हैं।

साइज के मामले में भी सबसे आगे

MG M9 का आकार इसे अपने सेगमेंट की बाकी MPV से बड़ा बनाता है। इसकी लंबाई 5200 mm, चौड़ाई 2000 mm और ऊंचाई 1800 mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 3200 mm का है, जो Kia Carnival और Toyota Vellfire जैसे मॉडलों से अधिक है। इतने बड़े साइज की वजह से इसमें बैठने वालों को ज्यादा स्पेस मिलता है और सफर के दौरान बेहतर आराम भी महसूस होता है।

लग्ज़री इंटीरियर और टेक-फ्रेंडली केबिन

गाड़ी का इंटीरियर कॉग्नैक ब्राउन शेड में सुएड और लेदर से तैयार किया गया है। इसमें 12.23-इंच की टचस्क्रीन और 7-इंच की ड्राइवर डिस्प्ले मिलती है। फ्रंट सीट्स इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन के साथ आती हैं। दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स दी गई हैं, जो 16-वे एडजस्टमेंट, फुल रेक्लाइन और ओटोमैन फंक्शन के साथ आती हैं।

फीचर्स में नहीं की कोई कमी

MG M9 में पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, डिजिटल IRVM और PM 2.5 एयर फिल्टर जैसे कई लग्ज़री फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें V2L और V2V कनेक्टिविटी सपोर्ट और 55 लीटर का फ्रंक भी दिया गया है।

500KM रेंज वाली दमदार बैटरी पर चलता है ये EV

MG M9 में 90kWh की निकेल मैंगनीज कोबाल्ट (NMC) बैटरी दी गई है, जो फ्रंट मोटर को पावर देती है। यह 245 bhp की ताकत और 350 Nm टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह MPV एक बार फुल चार्ज पर 500 किमी तक चल सकती है।

कुल मिलाकर, MG M9 खास उन लोगों के लिए बनाई गई है जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों में भी लग्ज़री का पूरा अनुभव चाहते हैं। इसका डिज़ाइन प्रीमियम है, रेंज मजबूत है और फीचर्स एडवांस हैं। यही वजह है कि यह गाड़ी देश की चुनिंदा लग्ज़री इलेक्ट्रिक MPVs में शामिल हो जाती है।


Next Story