Begin typing your search above and press return to search.

MG Astor: MG ला रही है नई एस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल, क्या हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर?

MG Astor: MG जल्द ही ला रही है Astor का नया फेसलिफ्ट मॉडल। इसमें नया डिजाइन, बेहतर इंटीरियर और ज्यादा माइलेज वाला इंजन मिलने की उम्मीद है। ये नई Creta को टक्कर दे सकती है। अभी लॉन्च डेट और कीमत की ऑफिसियल जानकारी नहीं है।

MG Astor
X

MG Astor Facelift 

By Kapil markam

MG Astor Facelift India Launch: आपको गाड़ियां पसंद हैं, खासकर कॉम्पैक्ट SUV? तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। भारत में सड़कों पर धूम मचाने वाली गाड़ियों Creta, Seltos, Vitara Brezza और Nexon को अब एक नए चैलेंजर का सामना करना पड़ सकता है। MG Motor अपनी पॉपुलर SUV Astor का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। तो चलिए जानते हैं कैसी दिखेगी ये नई Astor और क्या ये वाकई Creta को टक्कर दे पाएगी?

MG Astor Facelift: अंदर-बाहर होगा नया लुक

अभी तक जो खबरें आ रही हैं, उनके मुताबिक नई Astor का लुक पहले वाली Astor से काफी अलग होगा। सुनने में आ रहा है कि ये बिल्कुल नई दिखेगी। कुछ लोगों का कहना है कि इसका डिजाइन BMW X3 SUV जैसा हो सकता है।

साथ ही साथ नई ग्रिल, बोनट, बम्पर और नई डिज़ाइन वाली शोल्डर लाइन्स इसे और भी आकर्षक बनाएंगी। लेकिन बदलाव सिर्फ बाहर ही नहीं होंगे, बल्कि अंदर भी नयापन देखने को मिलेगा। नई Astor में पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है, जिससे गाड़ी के अंदर का हिस्सा ज्यादा खुला हुआ और आरामदायक लगेगा।

मनोरंजन के लिए भी बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है। सुरक्षा के मामले में भी कोई कमी नहीं होगी, नई Astor में ADAS जैसे फीचर्स मिलने की भी बात चल रही है।

MG Astor Facelift: क्या इंजन और माइलेज में होगा सुधार?

पिछली Astor को लेकर सबसे बड़ी शिकायत माइलेज को लेकर थी। कई लोगों को लगता था कि ये गाड़ी उतनी माइलेज नहीं देती जितनी की उम्मीद थी। इस बार लगता है कंपनी इस कमी को दूर करने की पूरी कोशिश कर रही है। माना जा रहा है कि नई Astor में जो 1498cc का पेट्रोल इंजन लगा है, उसे अपडेट किया जाएगा ताकि गाड़ी की माइलेज बेहतर हो सके।।

MG Astor Facelift: कब लॉन्च होगी और कितनी होगी कीमत?

अभी तक ये पता नहीं चला है कि नई Astor को कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है। कीमत की बात करें तो अभी जो Astor चल रही है, उसकी शुरुआती कीमत 9.98 लाख रुपये है। नई Astor की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

MG Astor Facelift vs Hyundai Creta: कौन सी SUV बेहतर है?

नए डिजाइन, बेहतर फीचर्स और उम्मीद के मुताबिक ज्यादा माइलेज के साथ नई Astor जरूर Creta को कड़ी चुनौती देगी। लेकिन Creta के अपने फायदे हैं। Creta पहले से ही मार्केट में जमी हुई है और लोगों को काफी पसंद है। साथ ही इसकी कीमत भी Astor के मुकाबले कम है। ऐसे में ये देखना होगा कि आखिर कौन सी गाड़ी ग्राहकों को ज्यादा पसंद आती है।

ध्यान दें: ये खबर अभी तक लीक और अनुमानों पर आधारित हैं। MG Motors ने अभी तक नई Astor के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है।।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story