Begin typing your search above and press return to search.

MG Limited Edition Cars: एमजी मोटर ने 100 साल पूरे होने पर लॉन्च किए 4 गाड़ियों के लिमिटेड एडिशन, जानें कीमत और खासियत

MG Limited Edition Cars: ब्रिटिश कंपनी MG 100 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। भारत में कंपनी ने कॉमेट, Astor, Hector और ZS EV कारों का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इन गाड़ियों को "100-Year Limited Edition" नाम दिया गया है। नई "एवरग्रीन" रंग और स्पेशल ब्लैक रूफ इन कारों को खास बनाते हैं। अंदर की सीटें काली हैं और आगे की सीटों पर स्पेशल डिजाइन है। इंजन में कोई बदलाव नहीं है। कॉमेट की कीमत 9.40 लाख रुपये से शुरू होती है।

MG Cars
X

MG Limited Edition Cars

By Kapil markam

MG 100 Year Limited Edition Cars Launched in India: मशहूर ब्रिटिश कार कंपनी MG (Morris Garages) इस साल 100 साल की हो गई है। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने भारत में चार शानदार कारों का स्पेशल एडिशन लॉन्च करने का ऐलान किया है। ये कारें हैं कॉमेट, Astor, Hector और ZS EV। इन सभी गाड़ियों को कंपनी ने "100-Year Limited Edition" नाम दिया है।

तो चलिए जानते हैं क्या खास है इन स्पेशल कारों में और इनकी कीमत और खासियत क्या है?

MG कॉमेट 100-Year Limited Edition: स्टाइलिश लुक के साथ

MG की इन खास कारों में सबसे खास चीज है इनका नया "एवरग्रीन" रंग। ये हरा रंग देखने में काफी आकर्षक लगता है और साथ ही ये MG की ब्रिटिश रेसिंग विरासत की भी याद दिलाता है। गाड़ियों की छत को स्पेशल ब्लैक रंग दिया गया है, जो पूरे डिजाइन को और भी स्टाइलिश बनाता है। गाड़ी के डिजाइन में कई जगहों पर डार्क एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है।

इन गाड़ियों के पीछे की तरफ आपको "100-Year Limited Edition" की खास बैजिंग भी देखने को मिलेगी। ये बैजिंग गाड़ी के स्पेशल होने का प्रमाण है।

MG Astor और Hector 100-Year Limited Edition: खास अंदाज में 100 साल का जश्न

अगर आप गाड़ी के अंदर जाएं तो वहां भी आपको स्पेशल एडिशन का अहसास होगा। दरअसल, Astor और Hector के अंदर की पूरी सीटों को काले रंग का रखा गया है। साथ ही आगे की दोनों सीटों के हेडरेस्ट पर "100-Year Limited Edition" की खास डिजाइन की गई है। गाड़ी के मनोरंजन सिस्टम में भी कुछ बदलाव किए गए हैं, अब आप अपनी पसंद का रंग चुन सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने गाड़ियों के इंजन या परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं किया है। ये सिर्फ गाड़ी का लुक और डिजाइन ही है जिसे खास बनाया गया है।

MG ZS EV 100-Year Limited Edition: इलेक्ट्रिक स्पर्श के साथ 100 साल का जश्न

MG ZS EV 100-Year Limited Edition में भी आपको वही खास "एवरग्रीन" रंग और ब्लैक रूफ देखने को मिलेगा। साथ ही इसके इंटीरियर में भी Astor और Hector की तरह ही काले रंग का इस्तेमाल किया गया है और आगे की सीटों के हेडरेस्ट पर खास डिजाइन दी गई है। मनोरंजन सिस्टम में भी आपको अपनी पसंद का रंग चुनने का विकल्प मिलेगा।

कितनी है इन स्पेशल कारों की कीमत?

अब सबसे जरूरी सवाल ये आता है कि आखिर इन स्पेशल कारों की कीमत क्या है? तो आपको बता दें कि MG कॉमेट 100-Year Limited Edition की शुरुआती कीमत 9.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं Astor और Hector के 100-Year Edition की कीमत 14.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 21.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। MG ZS EV 100-Year Limited Edition की कीमत सबसे ज्यादा है, यानी 24.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story