Begin typing your search above and press return to search.

Mercedes-Maybach GLS Celebration Edition भारत में हुआ लॉन्च, अब देश में ही बनेगी यह SUV, सीधे 40 लाख रुपये कम हुई कीमत

Mercedes-Maybach GLS Celebration Edition भारत में लॉन्च हुई सुपर-लग्जरी SUV है, जिसकी कीमत 4.10 करोड़ रुपये है। अब यह भारत में असेंबल होगी, जिससे कीमत 40 लाख रुपये कम हुई है। इसमें दमदार V8 इंजन, प्रीमियम केबिन, हाई-टेक फीचर्स और शानदार कंफर्ट मिलता है।

Mercedes-Maybach GLS Celebration Edition News
X

Image Source: Instagram/@autoxmag | Edited By: NPG News

By swapnilkavinkar

Mercedes-Maybach GLS Celebration Edition: मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे महंगी और शानदार कार Mercedes-Maybach GLS Celebration Edition को लॉन्च कर दिया है। इस सुपर-लग्जरी SUV की एक्स-शोरूम कीमत 4.10 करोड़ रुपये रखी गई है। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने बड़ा फैसला लेते हुए अब मेबैक GLS का प्रोडक्शन भारत में ही शुरू कर दिया है। स्थानीय स्तर पर असेंबल होने के चलते इस कार की कीमत में 40 लाख रुपये से ज्यादा की बड़ी कटौती हुई है, जिससे अब यह लग्जरी कार खरीदारों के लिए पहले से कहीं अधिक किफायती हो गई है। अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा ऐसा देश बन गया है, जहां मेबैक GLS का प्रोडक्शन होगा।

डिजाइन और लुक: सेलिब्रेशन एडिशन में क्या बदला?

सेलिब्रेशन एडिशन को कंपनी ने खास 'टू-टोन' कलर फिनिश के साथ पेश किया है। इसके फ्रंट में मेबैक की सिग्नेचर वर्टिकल स्लैट क्रोम ग्रिल दी गई है जो इसे एक धाकड़ लुक देती है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 23-इंच के बड़े 5-होल फोर्ज्ड व्हील्स लगाए गए हैं। इन अलॉय व्हील्स को सिरेमिक पॉलिश से फिनिश किया गया है और इनके व्हील बोल्ट को कवर करने के लिए खास कैप्स का इस्तेमाल हुआ है, जो कार के बाहरी डिजाइन को काफी क्लीन और प्रीमियम बनाते हैं।

केबिन और कंफर्ट: पीछे की सीट पर मिलेगा खास आराम

इस SUV के केबिन को रियर पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें MANUFAKTUR लेदर पैकेज का इस्तेमाल हुआ है, जिसमें नप्पा लेदर की सीटें और रूफ लाइनर मिलता है। कार के पिछले हिस्से में दो अलग-अलग 'एग्जीक्यूटिव सीटें' दी गई हैं। दोनों सीटों के बीच एक फुल-लेंथ सेंटर कंसोल मौजूद है, जिसमें फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए MBUX रियर टैबलेट दिया गया है। इसके अलावा कार के विंडो फ्रेम और साइड पैनल पर भी मैचिंग कलर्स के लेदर का इस्तेमाल हुआ है।

हाई-टेक फीचर्स: फ्रिज और 29 स्पीकर्स का कॉम्बिनेशन

लग्जरी फीचर्स के मामले में यह कार किसी महल जैसी है। इसमें Burmester का 3D सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है, जो 29 स्पीकर्स के साथ 1,610 वॉट का आउटपुट देता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी मिलता है। थकान मिटाने के लिए सीटों में मसाज फंक्शन और क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा है। कार के आर्मरेस्ट में 9.6-लीटर का छोटा फ्रिज दिया गया है। साथ ही शैंपेन ग्लास रखने के लिए खास होल्डर्स भी मिलते हैं। स्मूथ ड्राइविंग के लिए इसमें E-ACTIVE बॉडी कंट्रोल सस्पेंशन दिया गया है, जो खराब रास्तों के झटकों को केबिन तक नहीं आने देता।

इंजन और पावर: V8 इंजन की जबरदस्त ताकत

परफॉरमेंस के लिए इस SUV में 4.0-लीटर का पावरफुल V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 557 hp की पावर और 770 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। पावरफुल इंजन की बदौलत यह भारी-भरकम SUV महज 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म और इमरजेंसी की डिएक्टिवेशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

भारतीय बाजार में मर्सिडीज मेबैक GLS का किससे है मुकाबला?

भारतीय बाजार में मर्सिडीज मेबैक GLS का सीधा मुकाबला Range Rover Autobiography और Bentley Bentayga जैसी दिग्गज कारों से है। हालांकि, स्थानीय प्रोडक्शन और 40 लाख रुपये की कटौती के बाद मर्सिडीज ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। अब देखना यह होगा कि लग्जरी लवर्स इस 'मेड इन इंडिया' मेबैक को कितना पसंद करते हैं।

Next Story