Begin typing your search above and press return to search.

Mercedes-Benz EQA: लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की होड़ में शामिल हुई मर्सिडीज-बेंज EQA, 8 जुलाई 2024 को होगी लॉन्च!

Mercedes-Benz EQA: मर्सिडीज की नई इलेक्ट्रिक SUV EQA 8 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च होगी। ये गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 560 किलोमीटर चल सकती है। इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये होने का अनुमान है। इस गाड़ी का मुकाबला वोल्वो XC40 रिचार्ज जैसी गाड़ियों से होगा।

Mercedes-Benz EQA
X

Mercedes-Benz EQA

By Kapil markam

Mercedes-Benz EQA: जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते बाजार में अपनी दबदबा बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV - EQA को पेश किया है। ये गाड़ी कंपनी की चौथी इलेक्ट्रिक SUV है। इससे पहले कंपनी EQB, EQE और EQS को लॉन्च कर चुकी है।

यूरोपियन मार्केट में EQA को तीन वेरिएंट्स यानी 300 4Matic, 350 4Matic और 250+ में बेचा जाता है। लेकिन, भारतीय बाजार में ये सिर्फ 250+ वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी। EQA को यूरोपियन मार्केट में 2021 में लॉन्च किया गया था और 2024 में इसे एक नया लुक दिया गया है। आइए, इस गाड़ी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Mercedes-Benz EQA का डिजाइन

मर्सिडीज-बेंज EQA कंपनी की पेट्रोल मॉडल GLA का इलेक्ट्रिक वर्जन है। ये गाड़ी 4463mm लंबी, 1834mm चौड़ी और 1624mm ऊंची है। गाड़ी के फ्रंट डिजाइन में कंपनी की दूसरी बड़ी इलेक्ट्रिक SUV गाड़ियों की झलक देखने को मिलती है। इसमें ब्लैंक-ऑफ ग्रिल दिया गया है, जिस पर कंपनी का थ्री-पॉइंटेड स्टार का लोगो बना हुआ है। ग्रिल के ऊपर पूरी चौड़ाई में LED लाइट बार दी गई है जो हेडलैंप्स के DRL से जुड़ती है।

अगर साइड से देखें तो इसका व्हीलबेस GLA जैसा ही है, लेकिन इसमें खास बात ये है कि इसमें नए 19-इंच के एरो-ऑप्टिमाइज्ड AMG व्हील्स लगे हैं। पीछे की तरफ भी GLA की तरह ही पूरी चौड़ाई में LED लाइट बार दी गई है।

Mercedes-Benz EQA का इंटीरियर

अंदर की तरफ, इसका डैशबोर्ड लेआउट काफी हद तक GLA जैसा ही है। इसमें 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

मर्सिडीज-बेंज की गाड़ी होने के नाते इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें MBUX सिस्टम, HUD, 360-डिग्री कैमरा और 710W का 12-स्पीकर वाला बर्मेस्टर साउंड सिस्टम शामिल हैं। खास बात ये है कि कंपनी ने इस गाड़ी में सस्टेनेबिलिटी का भी ध्यान रखा है और सीट फैब्रिक्स को री-साइकल्ड मटेरियल से बनाया गया है।

Mercedes-Benz EQA की रेंज और परफॉर्मेंस

मर्सिडीज-बेंज EQA 250+ में 70.5kWh की बैटरी पैक दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 560 किलोमीटर तक चल सकती है। ये गाड़ी 187bhp की पावर और 385 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये 0 से 100 किमीटर की रफ्तार मात्र 8.6 सेकंड्स में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 160 किमीटर प्रति घंटा है।

मर्सिडीज-बेंज EQA की बैटरी को 100kW DC फास्ट चार्जर से मात्र 35 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Mercedes-Benz EQA की कीमत और कंपेरिजन

मर्सिडीज-बेंज EQA 250+ को भारतीय बाजार में 8 जुलाई 2024 को लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये हो सकती है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला वोल्वो XC40 रिचार्ज, C40 रिचार्ज, किआ EV6 और BMW iX1 से होगा।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story