Mercedes-Benz ने लॉन्च की नई G-Class G 450d, अब डीजल इंजन के साथ मिलेगी जबरदस्त पॉवर और माइलेज का कॉम्बो
Mercedes-Benz G 450d India Launch News: Mercedes-Benz ने भारत में नई G-Class G 450d लॉन्च की है, जिसमें 3.0-लीटर डीजल इंजन और 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है। ₹2.9 करोड़ कीमत वाली यह SUV लिमिटेड 50 यूनिट्स में उपलब्ध होगी और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लग्जरी का शानदार अनुभव देगी।

Mercedes-Benz G 450d India Launch News Hindi: Mercedes-Benz ने भारत में अपनी मशहूर SUV G-Class का नया मॉडल G 450d लॉन्च किया है। इसकी कीमत ₹2.9 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है और कंपनी ने बताया कि यह लिमिटेड एडिशन होगा, यानी सिर्फ 50 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे। इस लॉन्च के साथ Mercedes-Benz ने अपनी G-Class में फिर से डीजल इंजन को वापिस लाया है। कंपनी चाहती है कि इस कार से ग्राहकों को लग्जरी के साथ बेहतर पावर और माइलेज का अनुभव मिले।
क्लासिक लुक में मॉडर्न टच
Mercedes-Benz G 450d का लुक पहले वाली G-Class की तरह ही दमदार और स्टाइलिश है। इसका बॉडी शेप बॉक्सी रखा गया है, जिससे यह बहुत मजबूत और प्रीमियम लगती है। इसमें नई क्रोम ग्रिल, आकर्षक बंपर्स और 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो कार को और भी शानदार बनाते हैं। इस SUV को खास तौर पर ऐसे ग्राहकों के लिए बनाया गया है जिन्हें सिटी रोड और ऑफ-रोड दोनों जगह ड्राइविंग पसंद है।
अंदर से बेहद लग्जरी और हाई-टेक
इस SUV के अंदर सब कुछ बहुत ही लग्जरी और टेक्नोलॉजी से भरपूर है। इसमें दो बड़े 12.3-इंच के स्क्रीन दिए गए हैं जो पूरी ड्राइविंग को डिजिटल बना देते हैं। इसके अलावा नैप्पा लेदर सीटें, एंबियंट लाइटिंग और Burmester का प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम भी है जो Dolby Atmos सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए लेन कीपिंग असिस्ट, एक्टिव ब्रेक असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
इंजन अब और ज्यादा पावरफुल
Mercedes-Benz G 450d में 3.0 लीटर का छह-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। यह इंजन 361bhp की ताकत और 750Nm का टॉर्क देता है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसका मतलब है कि यह SUV हर तरह की सड़क पर आसानी से चल सकती है। यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.8 सेकंड में पकड़ लेती है।
ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए भी परफेक्ट
अगर किसी को एडवेंचर पसंद है, तो यह SUV उनके लिए बिल्कुल सही है। इसमें तीन डिफरेंशियल लॉक, 241mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 700mm तक पानी में चलने की क्षमता दी गई है। कंपनी “G-Tribe Escapades” नाम का एक खास ड्राइविंग प्रोग्राम भी शुरू कर रही है, जिसके तहत भारत से भूटान तक का ऑफ-रोड सफर प्लान किया गया है।
कीमत और मार्केट में जगह
₹2.9 करोड़ की कीमत पर लॉन्च हुई Mercedes-Benz G 450d, कंपनी के लक्जरी SUV सेगमेंट में एक और पावरफुल एडिशन है। यह उन लोगों के लिए है जो डीजल इंजन की मजबूती, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की एफिशिएंसी और Mercedes की लग्जरी का कॉम्बिनेशन चाहते हैं।
